{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Chanakya Neeti: धनवान को भी बना देगी कंगाल,भूलकर भी न करें ये काम

 
Dainik Haryana News: Chanakya Neeti Tips For Money: जीवन में पैसा कमाना, गाड़ी बंगाल सभी की इच्छा होती है । लेकिन आचार्य चाणक्य के अनुसार हम जीवन में कुछ ऐसी गलतियाँ कर बैठते हैं ।     जिसे सभी हमसे दुर भागने लगते हैं । धन की हानि होने लगती है । ऐसे में चाणक्य नीति कुछ बातों का ध्यान रखने की कहती है । जिससे आप जीवन में होने वाली हानि से बच सकते हैं । आइए जानें कौनसी है वो गलतियाँ, हमारी खबर के माध्यम से ।   Read Also:Haryana News : 15 दिनों में हरियाणा के 6 जिलों से 7 करप्ट अधिकारी पकड़े   1 लोभ लालच     कभी भी किसी का हक नही मारना चाहिए । जिससे उसकी हाय आपको लग जाती है ।और आप बर्बाद हो जाते हैं ।   Read Also: International Karate Championship : इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में मोनिका स्वानी ने मारी बाजी, गोल्ड किया अपने नाम   कभी न भूलें गरीबी के दिन   जीवन में पैसा आने से कभी भी बुरे दिनों को नही भूलना चाहिए । जो अपने बीते दीनों को याद रखता है । वह सूखी रहता है ।   Read More: Sapna Chaudhary : सपना चौधरी बनने जा रही है, राजनीति का हिस्सा! क्या है पूरा सच्च   घमंड, अहंकार न करें     जीवन में पैसा कमाने पर, सफलता मिलने पर घमंड नही करना चाहिए । ऐसा करने से लोग आपसे दुर भागने लगते हैं । चाणक्य नीति में इन सब बातों से बचने के लिए कहा गया है।