{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Child Care Tips: अगर आपका बच्चा भी नहीं लगाता पढ़ाई मे मन तो ये तरीका रहेगा सफल

 
Child Concentrates on Studies Tips: बच्चे स्वभाव के बड़े ही चंचल होते हैं। उनके कोई भी काम करवाना यां मनाना ऐसा है जैसे ऊंट रेल में चढ़ाना। बड़ी बात ये है कि आप बच्चों को डरा धमका भी नहीं सकते इससे बच्चा डर सकता है। बच्चों को डराना तो अच्छी बात नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा पढ़ाई में मन लगाए और सहज ही आपका कहना मानना लगे तो ये तरीके आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं(Child Care Tips)। Dainik Haryana News: Child  Studies Tips(नई दिल्ली): बच्चे भगवान का रूप माना जाते हैं। दोस्तो बच्चों से लगाव बनाए रखना चाहिए चाहे वो आपके हो यां दुसरे के। बच्चो को डराना धमकाना भी नहीं चाहिए। डराने धमकाने से बच्चों के मन में भय पैदा होता है। बच्चे जब स्कूल जाना शुरू करते हैं तो काम करने से बड़ा कतराते हैं। आपके बच्चे के लिए ये 5 तरिके कारगर साबित हो सकते हैं। इन तरीकों से आपका बच्चा लगेगा खुद ही किताबों को पढ़ने

1. सही से सीखाना

आपको अपने बच्चों को छोटी-छोटी बातें सीखानी होगी। अच्छी बातें सीखाने से बच्चा धीरे-धीरे उन आदतों को समझने लगेगा और पढ़ाई भी करने लगेगा। लेकिन ध्यान रखें बच्चा कभी भी एक दम से नहीं सीखता वो धीरे-धीरे करके ही सब सीखता है। Read Also: Haryana Court Recruitment : हरियाणा में 8वीं-10वीं पास के लिए कोर्ट में निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

2. घर में अच्छा माहौल बनाएं

अक्सर देखा जाता है की माता-पिता अपने बच्चों को फोन की आदत डाल देते हैं। हम सोचते हैं कि फोन लेकर बच्चा आराम से बैठा रहेगा, लेकिन ये सबसे गंदी आदत होती है। आप फोन की जगह किताब की आदत भी अपने बच्चे को डाल सकते हैं।

3. बच्चे के खान पान का रखें ख्याल

अक्सर बच्चे इतनी आसानी से खाना नहीं खाते, इसलिए बच्चों को किसी ना किसी चीज के साथ खेल लगाकर खाना खिलाते रहें। बच्चे के विकाश में खान-पान का बहुत अहम रोल होता है।

4. अच्छी नींद

बचें के लिए सबसे जरूरी है नींद। अपने बच्चे को समय पर सोने की आदत डालनी चाहिए। नींद बच्चे के लिए बहुत जरूरी है। Read Also: Home Business Idea:  शुरूआत करें इस बिजनेस से और महीने की मोटी कमाई करें

5. बच्चों पर ना डालें पढ़ाई का बोझ

बच्चों पर कभी भी पढ़ाई का बोझ नहीं डालना चाहिए और ना ही बच्चों को पढ़ाई करने के लिए डराना धमकाना चाहिए। बच्चों से जो भी करवाना है प्यार से ही करवाना चाहिए।