{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Dhirend Shastri : धीरेंद शास्त्री का बड़ा बयान, ईसाई धर्म के 220 लोगों ने अपनाया सनातन

 
Dainik Haryana News : (ब्यूरो) : धीरेंद शास्त्री(Dhirend Shastri) को आज के समय में कौन नहीं जानता है। उनको काफी लोग ऐसे हैं जो पसंद कर रहे हैं उनकी कथा हो लोग रातों को भी सुनने लगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में धीरेंद शास्त्री की और से बयान आ रहा है कि ईसाई धर्म को अपना चुके 220 लोग आज ही सनातन धर्म को अपना चुके हैं।       धीरेंद शास्त्री(Dhirend Shastri) का बयान सामने आ रहा है कि उन्होंने आज ही 220 लोगों को पीली पट्टी को उनके गले में डाला है जिससे वो अपनी मर्जी से सनातन धर्म में आ गए हैं। अब उन्होंने विरोधियों पर कड़ा निसाना साधा है। जानकारी मिल रही है कि बुंदेलखंड से टपरियन, छतरपुर आदि आसपास के गांवों से लोगों की बसें भर कर आई और लोगों नें अपने मन से छतरपुर में बागेश्वर धाम में आकर सनातन धर्म को अपना लिया।   Read Also: Gold Bhav : सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल, चेक करें आज के ताजा रेट     बता दें कि ये 220 लोग ऐसे थे जिन्होंने ईसाई धर्म को अपना लिया था और इनमें से कुछ लोग चर्च जाने लगे थे। इसके बीच कुछ लोगों ने इन्हें बागेश्वर धाम( Bageshwar Dham) में आने का सुझाव दिया और वो वहां आ गए। इस बारे में धीरेंद शास्त्री ने कह भी दिया है कि जो लोग यहां आए हैं और सनातन धर्म अपना लिया है अब उनका कहना है कि वो वापस नहीं जाना चाहते हैं और यही बागेश्वर धाम( Bageshwar Dham) में धीरेंद शास्त्री की शरण में रहेंगे।   Read Also: Bank Update : ग्राहकों की हुई मौज, ये बैंक दे रहा 10 लाख कमाने का मौका   धीरेंद शास्त्री(Dhirend Shastri) ने उन लोगों को बजंरगबली के दर्शन करने को कहा और बताया कि अब उनको किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं होगा और वो हमेशा ही सुख भोगेंगे। जिन लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया है उनका कहना है कि वो मिशनरी के और धन के लालच में ईसाई धर्म में चले गए थे और अब वो यहां से कहीं नहीं जाएंगे। बाबा ने उनसे कहा कि आप हर रोज मंदिर में माथा टेक कर जाएं और बाबा से फल पाएं।