Dwarka Darshan: द्वारका दर्शन के लिए सरकार चलाने जा रही सबमरीन
Dec 25, 2023, 15:53 IST
Dwarka Darshan Submarine: जहां भगवान श्री क़ृष्ण अपनी लीलाएं दिखाया करते थे हजारों सालों पहले वो द्वारका नगरी समुद्र में डूब चुकी है। अब आपको इसको देखने का सोभाग्य प्राप्त होने वाला है। सरकार अब इसके लिए सबमरीन चलाने जा रही है। जो द्वारका के दर्शन करने के लिए यात्रियों को लेकर जाएगी। Dainik Haryana News: Shri Krishna Dwarka Darshan(चंडीगढ़): श्री कृष्ण की नगरी द्वारका जो समुद्र में डूब चुकी है। केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इसके दर्शन के लिए सबमरीन चलाने चलाने जा रही है। महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor)और कांशी कॉरिडार (Kanshi Corridor)के बाद अब द्वारका को केंद्र सरकार डवलेप करने जा रही है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है और जल्दी ही इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा सकती है। Read Also: Saumya Pandey Success Story : कमाल की आइएएस जो बुजुर्ग की फरियाद सुनने के लिए जमीन पर बैठ गई