{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Janmashtami: 6 और 7 सितंबर जन्माष्टमी को भूलकर भी ना करें यह काम

 
Janmashtami Vrat 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद में जन्माष्टमी को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को श्री कृष्ण के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी को 6 और 7 सितंबर 2 दिन मनाया जाएगा तो आईए जानते हैं जन्माष्टमी वाले दिन क्या ना करें। Dainik Haryana News,Krishna Janmashtami (नई दिल्ली):ज्योतिषियों का मानना है कि जन्माष्टमी वाले दिन भूलकर भी कुछ गलतियां ना करें आईए जानते हैं क्या है वह काम जो जन्माष्टमी वाले दिन नहीं करने चाहिए। 1 श्री कृष्ण की पीठ के दर्शन। जन्माष्टमी वाले श्री कृष्ण की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए इससे इंसान के पुण्य काम होते हैं तो इसलिए जन्माष्टमी वाले दिन श्री कृष्ण की पीठ के दर्शन बिल्कुल ना करें। Read Also:Aditya L-1 Live: आदित्य एल-1 ने एक और पड़ाव किया पार, सूर्य की तरफ एक और कदम बढ़ाया आगे 2 तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए जन्माष्टमी वाले दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। श्री कृष्णा विष्णु जी के अवतार हैं और विष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय है। इसलिए जन्माष्टमी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। 3 चावल नहीं खाने चाहिएकृष्ण जन्माष्टमी के दिन चावल का भोग नहीं लगना चाहिए। एकादशी की तरह जन्माष्टमी पर भी चावल और जों से बनी चीज नहीं खानी चाहिए। Read Also:Onion Price Down : आमजन को महंगाई से राहत, प्याज की कीमतों में तगड़ी गिरावट 4 काले रंग की सामग्री जन्माष्टमी वाले दिन श्री कृष्ण को काले रंग की सामग्री अर्पित नहीं करनी चाहिए और ना ही काले कपड़े पहन कर पूजा करनी चाहिए। इस तरह से कुछ ऐसे उपाय हैं। जिनको आपको जन्माष्टमी वाले दिन नहीं करना चाहिए ऐसा न करने से श्री कृष्ण जी खुश होते हैं और आप पर कृपा प्रदान करते हैं।