{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jaya Kishori Income: कितनी है, जया किशोरी की आमदनी, एक कथा की कितनी लेती हैं, फीस

 
Dainik Haryana News: आज के समय में कथावाचक जया किशोरी को कौन नही जानता। ऐसे में आपके मन में एक सवाल जरूर उठता होगा की जया किशोरी कितना कमाती हैं । उनकी आमदनी का स्त्रोत क्या है । वो एक कथा का कितना चार्ज करती हैं । आईए जाने हमारी खबर के माध्यम से।   क्या है उनकी कमाई के स्त्रोत (Jaya Kishori Income)   Read More: Government Scheme : महिलाओं की सरकार की और सौगात, मिल रहे 15 हजार रूपये!   जया किशोरी कई मोटीवेशन स्पीच देती हैं, भागवदगीता का पाठ करती हैं, कई समारोह में भी बुलाई जाती है । तथा अब उनके दवारा गाऐ भजन Youtube पर भी आ चुके हैं । यही उनकी कमाई के स्त्रोत है ।     एक कथा का कितना चार्ज करती हैं   Read also: IAS Success Story: जानें सूरज परिहार के काल सेंटर से IAS बनने तक की कहानी   वे नानी बाई का मायरा और श्रीमदभागवत गीता पाठ का प्रवचन करने पर करीब 9 लाख 50 हजार रुपये की फीस लेती हैं। इनमें से आधी फीस वे कथा से पहले और आधी बाद में लेती हैं।     इस तरह वे साल में करीब 2 करोड़ रुपये तक की कमाई कर लेती हैं। इस आमदनी का बड़ा हिस्सा वे जयपुर के नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं । वहां पर दिव्यांगों के लिए आर्टिफिशियल हाथ-पैरों का निर्माण किया जाता है.     बात करें उनकी शादी की तो जया किशोरी का कहना है कि वो एक दिन शादी जरूर करेंगी। और जब ऐसा होगा तो सबको पता चल जाएगा ।