{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jaya Kishori : जया किशोरी ने बताया श्रद्धा और अंधभक्ति में क्या होता है अंतर?

 
Dainik Haryana News : Jaya Kishori : जया किशोरी को आज के समय में कौन नहीं जानता है उनको करोड़ों लोगों द्वारा प्यार दिया जाता है और करोड़ों लोग उनको और उनकी खूबसूरती हो पसंद करते हैं। आज के समय में कथावाचक जया किशोरी को हर तरफ सुना जाता है लोग उनकी कथा को बड़े ही ध्यान से सुनते हैं।       हाल ही में जया किशोरी ने अपनी एक कथा के माध्यम से श्रद्धा और अंधभक्ति में अंतर को बताया है जिसमें उनका कहना है कि श्रद्धा का मतलब होता है कि आप अगले से सवाल पूछ रहे हो और आप जानते हैं कि वो आपके सवालों के जवाब को जानता है।अंधभक्ति में आप किसी से कोई सवाल नहीं पूछ रहे होते हैं।   Read Also: Vastu Tips For Health : मार्च में इन राशि वाले लोगों को होने जा रहा लाभ           क्या होती है श्रद्धा:       जया किशोरी का कहना है कि अगर आप किसी में श्रद्धा रखते हैं तो आपको अगले से सवाल करते रहना चाहिए लेकिन, वो सवाल सिर्फ आपके ज्ञान को बढ़ाने वाले होने चाहिए नाकि अगले की गलतियों को निकालने वालें हो।   Read Also: Indian Railway Update : होली पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद्द   जया किशोरी का कहना है कि हमें कभी भी दूसरों की गलती पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि ये देखना होगा के हम कहां और कितने सही हैं। अगर आप दूसरों की ही गलती निकालने में रहे तो आपको अपने जीवन के बारे में कुछ नहीं पता लगेगा। दूसरों की गलती को निकालने के लिए हमारे पास समय नहीं होना चाहिए सिर्फ हमारे काम के लिए ही हमारे पास समय हो, ऐसा करने से हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं।