{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Jaya Kishori:जया किशोरी ने बताया अच्छी लाईफ जीने का गुरू मंत्र, इन आदतों को सुधारने को कहा!

 
Dainik Haryana News: Jaya Kishori Motivation Speech:जया किशोरी को आज कौन नही जानता होगा। अपनी मोटीवेशन स्पीच को लेकर सोशल मीडिया पर हर समय चर्चा का विषय बनी रहती हैं।   जया किशोरी (Jaya Kishori)  ने जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताई है। आईए जाने कौनसे हैं वो बातें ।   Read Also: Relationship : घर से मायके की कहकर निकली औरत, पति को मिली होटल में   1. मुसीबत के समय में कभी भी धैर्य नही खोना चाहिए। मुश्किल समय का डटकर सामना करना चाहिए। अगर दिमाग से उतर न मिले तो दिल से पुछना चाहिए।   2. खुद पर विश्वास रखना चाहिए। यदि किसी काम को करने की ठानी है तो उसे करने का विश्वास होना चाहिए। जया किशोरी (Jaya Kishori) ने यह भी कहा अगर आपका खुद पर विश्वास है। तो आप अकेले नही है।   Read Also: Health News : पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है ये चीज, ऐसे करें तैयार   3.जया किशोरी (Jaya Kishori)  ने कहा हर असफलता से सीख लेनी चाहिए। किसी और से तुलना नही करनी चाहिए। सभी के रास्ते अलग होते हैं। मंजिल अलग होती है।