King Cobra or Black Mamba: किंग कोबरा यां ब्लैक मांबा, कौन है जहरीला और खतरनाक

 
King Cobra or Black Mamba: किंग कोबरा यां ब्लैक मांबा, कौन है जहरीला और खतरनाक
King Cobra: किंग कोबरा और ब्लेक मांबा(King Cobra or Black Mamba) दोनों ही अपने जहर के लिए जानें जाते हैं, इनके जहर की एक बूंद बकई लोगों को मौत की नींद सुला सकती है। दोनों ही सांपों के काटने के बाद यदि समय पर इलाज ना करवाया जाए तो वयक्ति को बचाना नामुमकिन है। Dainik Haryana News: Black Mamba(नई दिल्ली): ऐसे जहरीले सांप के काटने पर आपके पास 20 मिनट तक का ही समय होता है। दोनों ही सांप बेहद खतरनाक होते हैं। आम आदमी का इन दोनों सांपों का मुकाबला करना बड़ा ही मुश्किल है। आखिर दोनों में कौन ज्यादा ख़तरनाक होता है।

Most Dangerous Snacks

1. किंग कोबरा (King Cobra )की अधिकतम लंबाई 20 फीट तक हो सकती है जबकी ब्लैक मांबा 14 फीट तक लंबे हो सकते हैं। Read Also: IAS Success Story: पढ़ाई की MBBS की और बन गई IAS अफसर जानें सफलता की कहानी 2. मादा किंग कोबरा घोंसला बनाकर अपने अंडे देते है। मादा ब्लैक मांबा जमीन पर ही अंडे देती है, यह एक साल में ही तेजी से बढ़कर 6 फीट तक लंबा हो जाता है। 3. किंग कोबरा 20 साल तक जीवित रह सकता है तो, ब्लैक मांबा 15 साल तक जीवित रह सकता है। 4. दोनों ही सांपों की खास बात ये है कि बिना छेड़खानी के नहीं काटते, यां फिर कोई खतरा महसूस होने पर काटते हैं। Read Also: Parineeti Chopra and Raghav Married : परिणीती चोपड़ा और राघव ने रचाई शादी, देखें खूबसूरत फोटो 5. अगर एक किंग कोबरा किसी को काट ले तो 400 से 500 मिलीग्राम जहर शरीर में छोड़ देता है, जो एक वयस्क हाथी तक को मौत की नींद सुला सकता है। ब्लैक मांबा 100 से 120 ग्राम जहर छोड़ता है, अगर इसके काटने पर समय से इंसान को इलाज ना मिले तो मौत पक्की है। अगर आपको ये साप दिखे तो इनसे दूर भागने में ही भलाई है। किंग कोबरा की पहचान तो आप जानते ही होंगे, लेकिन ब्लैक मांबा की सायद नहीं। ब्लैक मांबा (Black Mamba)काला होना जरूरी नहीं है। बलैका मांबा की पहचान है जब वो मुंह खोलता है तो उसका मुंह अंदर से काला होता है। इनसे बचकर रहने में ही भलाई है।