King Cobra: अगर कभी हो जाए किंग कोबरा से सामना तो मारें नहीं, बस करें ये काम
Oct 8, 2023, 15:16 IST
Poisonous Snakes In India: किंग कोबरा(King Cobra) जिसके नाम में ही राजा है। दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक हैं किंग कोबरा। किंग कोबरा के जहर की एक बूंद कई लोगों को मौत की नींद सुला देती है। अगर कभी आपका सामना किंग कोबरा से हो जाए तो सबसे पहली बात तो आपको घबराना बिलकुल भी नहीं है और नां ही सांप को मारना है। बस आपको इन तरीकों का इस्तेमाल करना है। Dainik Haryana News:Most Poisonous Snakes(ब्यूरो): अक्सर बारिश के मौसम में बहुत से जीव अपने बिलों से बाहर आ जाते हैं। इनमें से एक है सांप, साप जहरीले भी होते हैं और कुछ नहीं भी होते। सांप के काटने पर सीधा डाक्टर का रूख करना चाहिए, झाड़ फूंक के चक्कर में जान जा सकती है। बहुत बार ऐसा होता है कि सांप सामने आता है और हम उन्हे मार डालते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, सांप बिना छेड़खानी के आसानी से नहीं काटते। अगर आपके सामने सांप आ जाए तो आप एक तरीके को अपनाकर सांप और अपने आप दोनों को सेफ रख सकते हैं। सांपों का संरक्षण करने वाले मोइज अहमद छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, अब तक हजारों सांपों को जंगल में रिलीज कर चुके हैं। मोइज का कहना है कि भारत में 20% सांप ही जहरीले पाए जाते हैं। बाकी बचें सांप उतने जहरीले नहीं होते। सांप किसान मित्र भी कहलाते हैं। Read Also: Funny jokes: हंसते रहा करो दोस्तो