{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Raksha Bandhan : 700 साल बाद रक्षाबंधन पर पहली बार बन रहा पंच महायोग, इन गलतियों से करें परहेज

 
Raksha Bandhan 2023 : जैसा की आप जानते हैं रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र बंधंन होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। इस बार की रक्षाबंधन काफी ज्यादा फैमस है क्योंकि 700 साल बाद महायोग बन रहा है। आपको कुछ ऐसी गलतियां नहीं करनी हैं जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Raksha Bandhan 2023 (ब्यूरो): 2023 का रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त तक को मनाया जा रहा है। 700 साल बाद पहली बार 30 अगस्त को सावन की पूर्णिमा के दिन सूर्य, बुध, गुरू, शुक्र और शनि ग्रह का महायोग बन रहा है। 5 ग्रहों की ऐसी स्थिति बुधादित्य, वासरपति और शश योग भी बना रही है. इस साल 30 अगस्त को भद्रा काल होगा जो अशुभ माना जाता है। READ ALSO :Weather Alert : इन 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट भद्राकाल की वजह से सभी इस साल 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों को बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जरूरी हैं। इस पवित्र त्योहार पर आपको कुछ गलतियां नहीं करनी हैं। 30 अगस्त को रक्षाबंधन 9 बजकर दो मिनट पर भद्राकाल शुरू होगा और अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।

ना करें ये गलतियां :

READ MORE :BPL राशन कार्ड धारकों के लिए खट्टर सरकार का बड़ा अपडेट रक्षाबंधन अगर आप 30 अगस्त को मना रहे हैं तो भद्राकाल समाप्त होने के बाद ही अपने भाई की कलाई पर बांधे। भद्राकाल के समय में श्री राम ने रावध का वध किया था। खंडित, अशुभ, और काली राखी भाई को नहीं बांधना चाहिए ऐसा करने से दोनों के लिए अशुभ माना जाता है। भाई ने बहन को कोई भी कांच की चीज और नुकीली धार वाली चीज नहीं देनी है। काले कलर के कपड़े पहनकर अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी है। मांस की चीजों को भूलकर भी प्रयोग ना करें।