{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Rashifal : जानिए कैसा रेहेगा आज आप का दिन

 
Today Rashifal : कुंडली में प्रथम स्थिति लग्न की देखी जाती है ऐसे में लग्न का बहूत ज्यादा महत्व होता हैं, जन्म के समय के लग्न के अनुसार ही किसी भी व्यक्ति के भवी जीवन की रचना होती है और ज्योतिषी भी उसी आधार पर उसके बारे में आंकलन करता हैं। यदि किसी तरह के रत्न धारण करना चाहते हैं तो अपको लग्न के अनुसार ही इस कार्य को करना चाहिए. Dainik Haryana News,December Rashifal(New Delhi): ऐसा करने से आपका भग्य आपका साथ देने लगेगा और आपने जिस उद्देश्य से रत्न को धारण किया है वह फलीभूत होता दिखाई देगा। इस लेख में जानिए कि किस लग्न के लोगो को कोन सा रत्न पहनना अधिक अच्छा रहेगा। रत्न किस्मत के बंद दरवाजों को खोल सकते हैं, यदि कुंडली में कोई ग्रह कमजोर होने के कारण उसकी पूरी ऊर्जा नहीं पा रही हैं तो ये रत्न उस ग्रह से ऊर्जा प्राप्त कर आपके शरीर में प्रवाहित कर सकते हैं। READ ALSO:Jokes: हंसने का मन है तो आ जाइए हमारे साथ मेष राशि-यदि आपका जन्म मेष लग्न में हुआ है तो मूंगा, माणिक्य अथवा पुखराज को धारण करना चाहिए। वृष राशि-वृष लग्न में जन्म लेने वाले लोगों की कुंडली में अन्य ग्रहों की स्थिति देख कर हीरा, पन्ना अथवा नीलम पहनाया जाता है ताकि उन्हें एक्स्ट्रा पॉवर मिल सके। मिथुन राशि-मिथुन लग्न राशि वालों को भी पन्ना, हीरा अथवा नीलम पहनने की सलाह दी जाती हैं। कर्क राशि-कर्क लग्न के लोगों मोती, मूंगा और धारण करना चाहिए। सिंह राशि-सिंह लग्न वालों को माणिक्य, पुखराज और मूंगा पहनना चाहिए। कन्या राशि-कन्या लग्न मे जन्म लेने वालों के लिए नीलम, पन्ना एवं हीरा पहनना अधिक ला•ादायक साबित होता हैं। तुला राशि-तुला वालों को हीरा, नीलम, पन्ना पहनने से लाभ प्राप्त होता हैं और उनके कमजोर ग्रह को शक्ति प्राप्त होता हैं। READ MORE :Viral News : एशिया की सबसे बड़ी बस्ती की सरकार बदलने जा रही तस्वीर, इन सुविधाओं से किया जाएगा लैस वृश्चिक राशि-यदि आपका जन्म वृश्चिक लग्न में हुआ है तो आपको मूंगा पुखराज एवं मोती पहनना फायदेमंद हो सकता हैं। धनु राशि-धनु वालों को पुखरज, मूंगा एवं माणिक्य धारण करना हैं।