Relationship Tips : इन 5 तरीकों से पता लगाएं की पति करता है प्यार या दे रहा है धोखा

 
Relationship Tips : इन 5 तरीकों से पता लगाएं की पति करता है प्यार या दे रहा है धोखा
Viral Relationship Tips :  हर किसी औरत के मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि आप का पति आप से प्यार करता है या नही। आज हम आप को ऐसे तरीको के बारे में बताएगे जिनसे आप ये पता लगा सकती हो आप का पति आप से प्यार करता है या दे रहा है धोखा आइए जानते है। Dainik Haryana News, Relation Tips (New Delhi) : जो पुरूष अपनी पत्नी को दोखा दे रहे है या देने के कगार पर है। ये सभी लक्षण उन पुरूषों के है। तो आज ही इन पर ध्यान दें और अगर आप को कोई भी  ऐसा लक्षण नजर आए तो आप सर्तक हो लाए आइए जानते है ऐसे लक्षणों के बारे में। Read Also :IAS Success Story : बिना किसी कोचिंग के महज 22 साल की उम्र में बनी IAS अफसर अगर पहले पड़ोस के नाई के पास जाने वाला पति सैलून में जाने लगे. अपनी मोटी तोंद और थुलथुल शरीर को जिम में संवारने लगे. खुद पर कॉस्मेटिक का यूज और मंहगे परफ्यूम छिड़कने लगें. हमेशा क्लीन शेव या लेटेस्ट हेयरस्टाल में रहना पसंद करने लगे. तो ये खतरे की घंटी है. अगर अभी आपने ध्यान नहीं दिया तो कुछ दिनों बाद आपको एक अलग महक घर पर महसूस हो सकती है. ये लक्षण दिखने पर पति के सामान की जांच करें. आमने सामने बिठा कर बात करें. अगर ये स्थिति भी नहीं रहती है तो फिर पीछा करना भी अच्छा विकल्प हो सकता है. देंखे की वो कहां जा रहा है और क्या कर रहा है. पहले काम के बाद फोन या लैपटॉप को हाथ ना लगाने वाला पति अगर अचानक लैपटॉप या फोन से ज्यादा प्यार दिखाने लगे . या फिर इन दोनों चीजों के लेकर ज्यादा सजग दिखे. अपना फोन या लैपटॉप किसी को छूने ना दें और गलती से छू लेने पर चिल्लाने लगे तो समझ जाएं दाल में कुछ काला है. यकीन मानें कि फोन और लैपटॉप पर लगा पासवर्ड जो आपको पहले पता था वो अब बदल चुका होगा. अगर आपका पति घर से या फिर आप से दूर रहने के बहाने बनाने लगा है. या घर से बाहर ज्यादा समय बिताने लगा है तो इसका मतलब है कि वो आपको धोखा दे रहा है. बहाने भी ऐसे होंगे की आपको पहली बार में ही शक हो जाएगा. लेकिन जैसा की हमने पहले कहां प्यार में अंधे हो चुके लोग गलतियों को माफ करते हैं या फिर जानकर भी अनजान बने रहना चाहते हैं. अगर आपके आसपास घूमने वाला पति आप से दूर-दूर रहने लगे और आपके बीच में फिजिकल रिलेशनशिप अचानक से ना के बराबर हो गया है। तो समझ जाना कि ये एक बडा लक्षण है कि वो किसी और के प्यार में भी हो सकता है। आप इस बात का ध्यान दे कि रात के समय आपका पति किसके साथ में बात कर रहा है, ये बाते फोन के अलावा लैपटॉप में चिट-चैट से भी हो सकती है। Read More :Gori Nagori New Dance : गोरी नागोरी के डांस पर लोगों ने बरसाए खूब नोट,देखे डांस अगर हमेशा आपके आसपास घूमने वाला पति दूर-दूर रहा रहा है. आपके बीच फिजिकल रिलेशनशिप ना के बराबर अचानक से हो गया है. तो समझ जाएं ये एक बड़ा लक्षण है कि वो किसी और के प्यार में हो सकता है. ध्यान दें कि रात के समय आपका पार्टनर किसके साथ बात चीत कर रहा है, ये बातचीत फोन के अलावा लैपटॉप पर भी चिट चैट के जरिए हो सकती है. अगर खुद से पानी का गिलास तक मांगने वाला पुरूष अचानक मददगार हो जाए। और आप को घर से बाहर जाने या दोस्तों के साथ में समय बिताने के लिए कहें। तो आप सतर्क रहे वो आपके घर पर नही होने पर उसे खुद के लिए अधिक समय मिलेगा और वो किसी और के साथ वक्त बिता पायेगा। बेवफाई का सबूत मिलते ही या तो प्यार से समझाएं। या फिर सख्त तरिके से समझाएं। ये आप के लिए मुश्किल भरा हो सकता है