Seema Haider and Anju: अंजू ने उड़ाया मजाक तो सीमा हैदर ने दिया करारा जवाब

 
Seema Haider and Anju: अंजू ने उड़ाया मजाक तो सीमा हैदर ने दिया करारा जवाब
Seema Haider : सीमा हैदर और अंजू (Seema Haider and Anju)दोनों ही काफी चर्चा में रही हैं और अब भी चर्चा में चल रही हैं। जहां सीमा हैदर यहीं भारत में है तो अंजू कई महीनों बाद भारत वापस लौट आई है। अंजू ने किसी बात को लेकर सीमा हैदर पर निशाना साध तो हमारी भाभी जी कहां पिछे रहने वाली थी वो तो अंजू की छुट्टी कर देंगी, सीमा ने अंजू को ऐसा करारा जवाब दिया की अंजू की बोलती बंद हो गई। Dainik Haryana News: Anju(ब्यूरो): जहां पिछले दिनों महीनों तक सीमा हैदर की प्रेम कहानी चर्चा में रही थी। सीमा की कहानी शांत हुई तो अंजू पाकिस्तान पहुंच गई। दोनों ही आनलाइन प्रेम करके दुसरे देशों में अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई। अब सीमा हैदर तो अपने बच्चों के साथ भारत में ही है, लेकिन पाकिस्तान गई अंजू अब भारत वापसी कर चुकी है। अब दोनों के बीच आपस में बयान बाजी शुरू हो चुकी है। अंजू ने सीमा हैदर के बारे में बोलते हुए कहा की पाकिस्तान में सीमा हैदर को कोई नहीं जानता। तो सीमा हैदर कहाँ पिछे रहने वाली थी उन्होंने भी अंजू के तंज का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान में उन्हे नहीं जानता तो कोई बात नहीं। Read Also: Health Tips : सुबह की ये 5 आदतें हमारे शरीर में भर देती एनर्जी, आज ही शुरू करें ये आदतें। पाकिस्तान, नेपाल, साऊदी अरब और भारत में उन्हे बच्चा- बच्चा जानता है। उनहे हमसे क्या दिक्कत है। मुझे तो ये बात समझ नहीं आ रही। लगता है पाकिस्तानियों ने नफरत भरकर उसे भेजा होगा।

अंजू ने क्या कहा

जब अंजू से पाकिस्तान के बारे में पुछा गया की सीमा हैदर पाकिस्तान की बुराई करती हैं, ऐसा क्यों तो अंजू ने कहा वो जब तक पाकिस्तान में रही उन्हे कोई दिक्कत नहीं हुई, वहां की औरतें अच्छे से रहती हैं में कई परिवारों से मिली। कईयों ने उनसे सीमा हैदर के बारे में पुछा तो मैने जवाब दिया कौन सीमा हैदर, साथ में यह भी कहा की पाकिस्तान में सीमा हैदर को कोई नहीं जानता। Read Also: Haryana Sarkari Scheme : हरियाणा सरकार ने नए साल पर महिलाओं को दिया तोहफा, मिलेंगे 6 लाख रूपये अंजू ने आगे बोले हुए कहा की भारत से पाकिस्तान की तुलना नहीं की जा सकती वहां के तौर तरीके अलग हैं, वहां की संस्कृति अलग है।