{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Solar Eclipse 2023: इन दिन लगने वाला है साल का दुसरा सूर्यग्रहण

 
Solar Eclipse: इस बार साल 2023 में 2 ही सूर्यग्रहण लगने वाले हैं। एक लग चुका है, जो साल की शुरूआत के कुछ महीने बाद ही 20 अप्रैल को लगा था और दूसरा अभी कुछ ही दिनों में लगने वाला है। साल 2023 का दुसरा सूर्यग्रहण कब से कब तक लगने वाला है और क्या रहेगी इसकी टाइमिंग, जानने के लिए बनें रहें हमारी खबर के साथ। Dainik Haryana News: Lunar Eclipse 20323(चंडीगढ़):साल 2023 में दो ही सूर्यग्रहण लगने वाले हैं एक 20 अप्रैल को लग चुका और दुसरा अगले महीने यानी अक्टूबर में लगने वाला है। यह साल का अंतिम सूर्यग्रहण होगा। इस सूर्यग्रहण की एक और सबसे खास बात यह है कि इस महीने में चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण लगने वाले हैं। इस साल के ये अंतिम ग्रहण रहने वाले हैं। अगले महीने को 14 अक्टूबर को सूर्यग्रहण लगने वाला है जो इस साल का अंतिम सूर्यग्रहण होगा और इसके बाद 29 सितंबर को चंद्रग्रहण भी लगने वाला है। Read Also: How To Gain Wait: दुबले पतले इंसान इस डाइट प्लान से हो जाएंगें मोटे तगड़े, आज ही शुरू करें यह भी साल का अंतिम ग्रहण होगा। 14 तारीख को लगने वाला सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। इस दिन किसी भी नए काम की शुरूआत करने की मनाही होती है। किस प्रकार रहने वाली है दोनों ग्रहों की टाइमिंग 14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देखा। यह शाम 8.34 PM से लेकर मध्य रात्रि 2.25 AM तक रहने वाला है। Read Also: Aadhar Card Update Last Date: आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए मिला समय, अब इस तारीख तक करवा सकेंगे फ्री अपडेट 29 सितंबर को लगने वाला चंद्रग्रहण, यह भारत में दिखाई देगा। रात 1.06 से लेकर 2.22 AM पर खत्म होगा। भारत में इसका सूतक काल 1 घंटा 16 मिनट तक रहने वाला है। चंद्रग्रहण लगने के बाद अपने घर में ही रहना आपके लिए अच्छा होगा।