{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Vastu Shastra : कभी ना लगाएं इस तरीके से तुलसी का पौधा,रूक जाएगा घर का विकास

 
Vastu Tips: हमारे घर के गार्डन में हम बहुत से पेड़ पौधे लगाते हैं और उनमें हम तुलसी का पौधा भी लगते हैं अगर उसका विकास अच्छे से नहीं होता है तो हम इस प्रकार से उसका ध्यान रखकर उसका विकास कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिससे हम तुलसी के पौधे का अच्छे से विकास कर सकते हैं। Dainik Haryana News, Astrology(ब्यूरो):हम अपने घर के गार्डन में बहुत से पेड़ पौधे लगाते हैं कुछ पौधे धार्मिक भी लगते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं अगर उन पौधों में सही से विकास ना हो तो इसका मतलब ही है कि हम उनका पूरा ध्यान नहीं रखते तो किस प्रकार से पौधे हरे भरे होंगे और किस प्रकार से रख सकते हैं हम तुलसी के पौधे का ध्यान लिए जानते हैं विस्तार से इस बारे में कुछ बातें। कुछ उपाय ऐसे बताए गए हैं। जिनको अपना अगर हम अपने घर के गार्डन को हरा-भरा कर सकते हैं आईए जानते हैं विस्तार से। तुलसी के पौधे को कभी भी प्लास्टिक के गमले में ना लगे प्लास्टिक के गमले में लगाने से मिट्टी के पौष्टिक तत्व खत्म हो जाते हैं और पेड़ पौधे जल्दी मुरझाने लगते हैं तो इसलिए पेड़ पौधों को हर रखने के लिए मिट्टी के बर्तन में लगे जिससे तुलसी का पौधा हरा भरा रहता है और बहुत सुंदर लगता है इस प्रकार से आप यह उपाय करके तुलसी के पौधे को हरा भरा कर सकते हैं। Read Also:HSVP विकसित करने जा रहा नए सेक्टर, 608 लोगों को मिलेंगे नए घर तुलसी के पौधे में ज्यादा खाद् पानी नहीं देना चाहिए तुलसी के पौधे में सही समय पर ही पानी डालना चाहिए और सही समय पर ही खाद ऐसा करने से तुलसी का पौधा हरा भरा रहता है और ज्यादा खाद पानी देने वह मुरझाने लगता है इसलिए तुलसी के पौधे में समय पर ही खाद पानी देना चाहिए। Read Also:Lok Sabha Election 2024: क्या है कांग्रेस का आपरेशन हस्त जिसके दम पर बीजेपी को 2024 के चुनाव में हराने को है तैयार तुलसी के पौधे के पास ज्यादा घास ना उगने दे इससे भी तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है गमले को पूरा साफ सुथरा रखें और जिससे तुलसी का पौधा हरा भरा रहता है और आपके घर की रौनक बताता है गार्डन में लगा हुआ सुंदर लगता है। इस तरीके से भी आप तुलसी के पौधे की देखभाल कर सकते हैं। कैसे लगाए तुलसी का पौधा। अगर आपके पास सीमेंट का गमला है तो उसमें भी आप तुलसी का पौधा लगा सकते हैं जिससे उसका अच्छा विकास होगा और तुलसी का पौधा खराब भरा होगा इस तरह के तरीके अपना कर आप तुलसी के पौधे को हरा भरा कर सकते हैं।