{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Vastu Tips : शनिदेव हो जाऐंगे नाराज, न करें भूलकर भी ये गलती, धन की होगी हानि 

 
Dainik Haryana News : Shani Dev : कहते हैं यदि शनिदेव आपसे खूस हैं तो आपको लाभ ही लाभ होगा, अगर शनि नाराज हैं तो भारी नुकसान कराएंगे, शनिदेव प्रसन हैं तो जीपन में आने पाली सभी समस्याऐं दूर हो जाऐंगी। शनि की दशा बहुत लंबी चलती है, 19 वर्षो तक महादशा चलती है।     अगर शनिदेव जी नाराज हो गए तो धन संबंधी कष्ट देंगें। इसलिए शनि को प्रसन्न रखें, शनिदेव क र्मफल दाता हैं, कर्म के हिसाब से दंड देते है। हम आपको बताऐंगे शनिदेव को प्रसन्न के कुछ उपाय.   क्यों होती है धन की हानि?   शनि का प्रकोप होने पर धन की हानि होती है, आपकी कुंडली में शनिदेव जब सूर्य के साथ हो तब पैसे में काफी नुकसान होता है, तथा जब शनि कुंडली में निच भाव में बेठे हैं तो भी धन का नूकशान कराते है, यदि आपने बिना किसी की सलाह के कोई नग या नगिना पहना है, तो शनिदेव आपकी आर्थिक स्थिति बिगाड देंगे।   Read Also: Weather Update : राजधानी समेत 12 राज्यों में तेज बारिश, 6 राज्यों में ओलावृष्टि! शनिदेव तीसरे या छठे भाव में होने चाहिए     अगर शनिदेव आपकी कुंडली में तीसरे और चौथे भाव पर बैठे हैं तो धन का लाभ ही लाभ होगा, यदि शनि उच्च का हो अपने घर में बैठे हो तब भी धन संम्पति में लाभ मिलता है। अगर महादशा यां साढेसाती चल रही हो तब भी धन का लाभ मिलता है, यदि व्यक्ति का आचरण अच्छा हो तो लाभहोने की संभावना और ज्यादा हो जाती है.   Read Also: ये बैंक FD पर दे रहा जबरदस्त ब्याज, आप भी उठाएं फायदा बीजनस और नोकरी में देते हैं लाभ   शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के निचे चारमुखा दिया जलाऐं,और 3 बार पेड़ की परिक्रमा करें,इससे शनिदेव आपसे खूस होंगे, जीवन में लाभ मिलेगा, नोकरी व्यापार में तरक्की होगी। 108 बार शनि मंत्र का जाप करें, निर्धन व्यक्ति को सिक्कों का दान करें तथा खाना खिलायें। सूर्योदय होने से पहले पीपल के पेड़ में जल चढाएं, और शाम के समय एक बडा मुखी दीपक जलाऐं, शनि मंत्र का जाप करें इससे लाभ मिलेगा.     शनिवार को न करें इन चीजों का सेवन     यदि आप शनि को खूश करना चाहते हैं तो शनिवार के दिन मदिरा, मांस का सेवन न करें तथा हर महिने सरसों के तेल, यां फिर काली दाल का दान करें। और एक लोहे का सिक्का काले कपड़े में बांधकर घर के अंधेरे में रखदें, इससे शनिदेव की कृपा होगी.