{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Viral News : 7 लाख रूपये बोली लगने के बाद भी बकरे को नहीं बेच रहा मालिक, जानें क्यों?

 
Eid Ul Azah : बकरीद के मौके पर लोग काफी महंगे बकरे भी लेते हैं और इसमें तो खास बात है इसकी गर्दन पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है। अगर इस साल बकरीद पर इस बकरे को बेचा जाए तो शायद ये और भी ज्यादा पैसे दिला सकता है। पूरा परिवार इस बकरे की देखभाल करता है। Dainik Haryana News :#Big Breaking (ब्यूरो) : 29 जून को बकरीद को त्योहार मनाया जाता है जिसे ईद उल अजाह( eid ul azah) भी कहा जाता है। ये त्योहार मुसलमानों का होता है और बलिदान का प्रतीक माना जाता है। इस त्योहार पर बकरों की खरीद की जाती है जो पहले से ही शुरू हो चुकी है। आपने हमेशा ही देखा होगा कि बकरे ठीक ठाक कीमत पर मिल जाते हैं लेकिन इस बार एक बकरा ऐसा है जिसे सभी खरीदना चाहते हैं और उसकी कीमत भी 7 लाख लग चुकी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतनी कीमत मिलने के बाद भी उसका मालिक उसे बेच नहीं रहा है। आइए इस ले के माध्यम से हम जानते हैं कि आखिर क्यों उसका मालिक उसे बेच नहीं रहा है।

बकरे की गर्दन पर लिखा है अल्लाह:

READ ALSO : Indian Railway : इन कर्मचारियों पर एक्शन लेगा रेलवे, जा सकती है नौकरी! ये राजस्थान के एक गांव गाड़ाखेड़( Gadakhed, a village in Rajasthan)  के एक व्यक्ति के पास है जिसकी कीमत सात लाख रूपये लग चुकी है लेकिन उसका मालिक उसे बेच नहीं रहा है। उस बकरे की गर्दन पर अल्लाह लिखा हुआ है। इस व्यक्ति का नाम दिनेश कुमार है जो पिछले पांच सालों से बकरी पाल का बिजनेस कर रहे हैं। अब वो अपने बकरे की और भी बोली बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। बकरीद के मौके पर लोग काफी महंगे बकरे भी लेते हैं और इसमें तो खास बात है इसकी गर्दन पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है। अगर इस साल बकरीद पर इस बकरे को बेचा जाए तो शायद ये और भी ज्यादा पैसे दिला सकता है। पूरा परिवार इस बकरे की देखभाल करता है। READ MORE : Earthquake : हरियाणा, पंजाब, चंडीगड़ और दिल्ली में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता कोई भी व्यापारी जब इसकी गर्दन पर अल्लाह लिखा देखते हैं तो वो इसे किसी भी कीमत पर लेने के लिए तैयार हो जाते हैं और सभी ये सोचते हैं कि ये कुदरत का ही कोई करिश्मा है जो इस जानवर की गर्दन पर अल्लाह लिखा हुआ है। लेकिन इसका मालिक लालच में है और ज्यादा पैसे लेने के लिए अभी इसे किसी को बेचने को तैयार नहीं हो रहा है।