Viral News : 7 लाख रूपये बोली लगने के बाद भी बकरे को नहीं बेच रहा मालिक, जानें क्यों?
Jun 25, 2023, 10:11 IST
Eid Ul Azah : बकरीद के मौके पर लोग काफी महंगे बकरे भी लेते हैं और इसमें तो खास बात है इसकी गर्दन पर अरबी भाषा में अल्लाह लिखा हुआ है। अगर इस साल बकरीद पर इस बकरे को बेचा जाए तो शायद ये और भी ज्यादा पैसे दिला सकता है। पूरा परिवार इस बकरे की देखभाल करता है। Dainik Haryana News :#Big Breaking (ब्यूरो) : 29 जून को बकरीद को त्योहार मनाया जाता है जिसे ईद उल अजाह( eid ul azah) भी कहा जाता है। ये त्योहार मुसलमानों का होता है और बलिदान का प्रतीक माना जाता है। इस त्योहार पर बकरों की खरीद की जाती है जो पहले से ही शुरू हो चुकी है। आपने हमेशा ही देखा होगा कि बकरे ठीक ठाक कीमत पर मिल जाते हैं लेकिन इस बार एक बकरा ऐसा है जिसे सभी खरीदना चाहते हैं और उसकी कीमत भी 7 लाख लग चुकी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतनी कीमत मिलने के बाद भी उसका मालिक उसे बेच नहीं रहा है। आइए इस ले के माध्यम से हम जानते हैं कि आखिर क्यों उसका मालिक उसे बेच नहीं रहा है।