{"vars":{"id": "112803:4780"}}

AFG vs NED Live: अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे नीदरलैंड की एक ना चली

 
Afghanistan vs Netherland Live Score Today:  अफगानिस्तान इस बार अपना पहला विश्व कप में खेल रहा है और कमाल करता जा रहा है। अफगानिस्तान पहले 2 मैच हारने के बाद अब फिर एक मैच जीता और इसके बाद अफगानिस्तान के मुंह लगा जीत का स्वाद। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match Live(ब्यूरो): अफगानिस्तान जाना जाता था अपनी गेंदबाजी के लिए लेकिन जिस तरह से पिछले 2 मैचों में अफगानिस्तान ने चेस किया है उसने दिखा दिया की वो बल्लेबाजी में किसी से कम नहीं। अफगानिस्तान 7 में से 3 मुकाबले जीत चुका है और आज नीदरलैंड (AFG vs NED Live)के खिलाफ आना 8 वां मुकाबला खेल रहा है। अफगानिस्तान के पास मौक है अपना चौथा मुकाबला जीतने का। नीदरलैंड ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। Read Also: Funny Jokes: हरियाणा चुटकुलों का आनंद नीदरलैंड की शुरूआत शुरूआत बहुत अच्छी रही, जहां 11 वें ओवर में नीदरलैंड का स्कोर 73 रन था और एक ही विकेट गिरा था। इसके बाद आया एक रन आउट और फिर देखते ही देखते 2 और रन आउट ने नीदरलैंड की हालत का खराब करके रख दिया। जहां शुरूआत में लग रहा था कि नीदरलैंड आसानी से अच्छे स्कोर की और बढ़ रहा है वहां रन आउट ने सारा खेल ही बीगाड़ कर रख दिया। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैँड के साथ होने वाला है। अगर वो मुकाबला भी जीतती है तो फिर कमाल कर देगी अफगानिस्तान। आज का मुकाबला जीतने का अफगानिस्तान के पास अच्छा मौका है। स्कोर भी उतना बड़ा नहीं है और जीस हिसाब से अफगानिस्तान ने पिछले 2 मुकाबले जीता है, उनका कांफिडेंस हाई लेवल पर है। Read Also: Today Weather : इन राज्यों में बरसेंगे बदरा दो मुकाबले अफगानिस्तान ने रनों का पिछा करते हुए ही जीते हैं। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा है। दोनों ही टीमों के पास अच्छा मौका है विश्व कप जैसे बड़े आयोजन में अपनी जीत में इजाफा करने का।