{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 फाइनल में कम स्कोर पर आउट होने के लिए श्रीलंका को मिले थे इतने पैसे! बड़ा खुलासा

 
Asia Cup 2023 Final: पिछले दिनों खत्म हुए हुए एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला काफी चर्चा में चल रहा है। पुरे एशिया कप में जबरदस्त खेल दिखाने वाली श्रीलंका टीम इतनी आसानी से कैसे हार मान सकती है। अब फिक्सिंग का बड़ा खुलासा हुआ है। Dainik Haryana News: India vs Sri Lanka Final (ब्यूरो): भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इससे पहले श्रीलंका टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा था। लेकिन जैसे ही फाइनल में भारत के साथ मुकाबला हुआ पुरी श्रीलंका टीम महज 51 रनों पर ही आलआउट हो गई। टीम इंडिया ने इस मैच को 7 ही ओवर में 10 विकेट से जीत लिया। Asia Cup 2023 Final Match Fixing Case: फाइनल मुकाबला देखने आए दर्शकों को मजा नहीं आया, जिस उम्मीद से आए थे ऐसा मुकाबला देखने को नहीं मिला। इसके बाद उठने शुरू हुए मैच फिक्सिंग के सवाल। खबर तेजी से फैल गई कि श्रीलंका टीम का 51 रन पर आउट होने के पैसे मिले थे। Read Also: Tiger-3: एक बार फिर से जिंदा हो उठा टाइगर, इस दिन बडे पर्दे पर आने वाली है टाइगर 3 पुरे एशिया कप में एक भी मैच ना हारने वाली श्रीलंका ऐसा कैसे कर सकती है। लेकिन दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका टीम पर लगाए गए ये मैच फिक्सिंग के आरोप किसी भी प्रकार से सिद्ध नही हो पाए तो ये एक किस्म की अफवाह ही है जो फैलाई जा रही है। हालंकि कुछ फैंस अब भी श्रीलंका टीम के बारे में कहते नजर आए हैं कि अगर कोई स्कूल टीम भी खेलती तो स्कोर इससे कहीं ज्यादा होता। लेकिन यह असलियत में कुछ नहीं भारत की तेज गेंदबाजी का कमाल था और खास कर मोहम्मद सिराज का जिसने 6 विकेट लेकर आधे से ज्यादा श्रीलंका की टीम को वापस भेज दिया। Read Also: MRF Success Story: सड़क पर गुबारे बेचने से लेकर MRF बनाने तक का सफर ऐसे तय किया मैम्मेन ने एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला काफी चर्चा में बना हुआ है। हालांकि जो मैच फिक्सिंग के आरोप श्रीलंका टीम पर लग रहे हैं, उनकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं हो पाई है।