{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Aus vs AGF Live: अफगानिस्तान के पास पांचवी जीत का मौका

 
Afghanistan vs Australia Live: अफगानिस्तान और आस्ट्रेलिया(Aus vs AGF Live) के बीच अंतिम मैच चल रहा है, इसके बाद दोनों टीमों के 9-9 मुकाबले खत्म हो जाएंगे। दोनों ही टीमों ने शुरूआत खराब की थी लेकिन फिर गेयर बदला और अच्छी-अच्छी टीमों का धुल चटा दी। दोनों ही टीमों के पास अच्छा मौका सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने का। Dainik Haryana News: AUS vs AFG Today Match Live(चंडीगढ़): अफगानिस्तान ने टास जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। अफगानिस्तान की और से शुरूआत अच्छी हुई और इसके बाद अफगानिस्तान की टीम इस शुरूआत को बड़े स्कोर तक जाने में सफल रही। एक और पारी आई इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran)की शतकिय पारी। इब्राहिम ने पिछले कुछ मैचों से अच्छी बल्लेबाजी की है। इस मैच में भी कमाल कर दिखाया। Read Also: Health Tips : इस पौधे की पत्तियों को दूध में डालकर सेवन करनें से ज्यादा आयु तक रह सकते हैं जवान जिस हिसाब से अफगानिस्तान की गेंदबाजी है रन चैस करना आस्ट्रेलिया के लिए इतना आसान रहने वाला नहीं है। राशिद खान (Rashid Khan)ने भी अच्छे शाट अंत में आकर लगाए हैं। वानखेडे में स्पिन को मदद मिलती है और यही तो अफगानिस्तान की ताकत है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा है। अफगानिस्तान की और से इब्राहिम जादरान(Ibrahim Zadran) ने 129* रनों की शानदार पारी खेली है। बात करें आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की तो जास हैजलवूड ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए बाकी सब ने 1-1 विकेट चटकाया। आस्ट्रेलिया का चैस करते हुए विश्व कप में कुछ अच्छा रिकार्ड रहा नहीं है। Read Also: Rashmika Mandhana Deepfake Video: डीपफेक से खबराए बड़े-बड़े सितारे, रश्मिका मंधाना का बन चुका वीडियो आस्ट्रेलिया ने चेस करते हुए सबसे हाइएसट 287 रन ही चैस किए हैं। राशिद खान ने अंत में आकर आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खूब चौके छक्के लगाए।