{"vars":{"id": "112803:4780"}}

AUS vs SA Highlight: आस्ट्रेलिया ने साऊथ अफ्रीका दी मात, फाइनल में बनाई अपनी जगह

 
World Cup 2023 Second Semi Final Highlight: आस्ट्रेलिया ने फिर से दिखा दिया की वो क्या कर सकते है। एक चैंपियन वाला खेल दिखाते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। साऊथ अफ्रीका की बदनसीबी उनका पिछा नहीं छोड़ रही। अफ्रीका टीम ने इतनी आसानी से हार नहीं मानी। साऊथ अफ्रीका ने लड़ाई अंत तक लड़ी, लेकिन किस्मत ने फिर उनका साथ नहीं दिया। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Final Match(चंडीगढ़): टास जीता था साऊथ अफ्रीका ने और पहले बल्लेबाजी (AUS vs SA Highlight)करने का फैसला लिया। साऊथ अफ्रीका के कप्तान टींबा बवूमा ने बिना खाता खोला ही अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद भी बल्लेबाज आते गए और उससे भी तेज आऊट होकर वापस चले गए। डेविड मिलर और हैनरी कलाशन के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली। साझेदारी अच्छी चल रही थी और इस बीच ओवर लेकर आए ट्रेविस हैड और आते ही कलाशन और यानशन को आऊट कर साऊथ अफ्रीका जहाँ 250 तक जाता दिख रहा थी उसे कम कर दिया। हैनरी कलाशन ने 47 रन टीम के लिए जोड़े। जिस सेमीफाइनल की उम्मीद थी वैसा कुछ देखने को मिला नहीं। जो मजा कल भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में आया था यहां वैसा कुछ देखने को मिला नहीं। कलाशन के जाने के बाद डेविड मिलर ने अकेले ही लड़ाई लड़ी और उनका साथ दिया कोटसे ने। Read Also: Scuba Divers : पानी के अंदर थे स्कूबा डाइवर्स, अचानक से आया तेज भूकंप, फिर हुआ ये डेविट मिलर ने 101 रन बनाकर साऊथ अफ्रीका को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया। साऊथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा। 213 रनों का पिछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 60 रन जोड़े। इसके बाद साऊथ अफ्रीका की और से स्पिन अटैक आया और गेम का पास पल्टा। साऊथ अफ्रीका ने इतनी आसानी से आस्ट्रेलिया को जीतने नहीं दिया, जितना आसान स्कोर देखकर लग रहा था। आस्ट्रेलिया को आखिर में जीत मिली 48 वें ओवर में 3 विकेट से। Read Also: Aaj Ka Rashifal : कैसा रहेगा आज आपका दिन? ट्रेविस हैड के 62 रनों की पारी ने आस्ट्रेलिया को फाइनल में लाकर खड़ा कर दिया। 19 नवंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ठीक 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।