{"vars":{"id": "112803:4780"}}

AUS vs SA Live: कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा एक और महा मुकाबला दुसरा सेमीफाइनल

 
South Africa vs Australia Live Score: कल भारत ने न्यूजीलैंड को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई और आज एक और मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। साऊथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया(AUS vs SA Live) के बीच। दोनों ही टीमें जबरदस्त फार्म में नजर आई हैं। दक्षिण अफ्रीका लीग मुकाबलों में एक 2 मैच हारी है तो आस्ट्रेलिया भी 2 ही मैच हारी है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Second Semi Final(ब्यूरो): कल की तरह आज भी मुकाबले में रोमांच रहने वाला है। आज ये फैसला हो जाएगा की 19 नवंबर को फाइनल में भारत के साथ कौन भिड़ेगा। ठीक 2 बजे से ये जबरदस्त मुकाबला देखने के लिए लाइव जुड़ जाइए। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11,

आस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग 11

पैट कमिंश कप्तान,डेविड वार्नर, ट्रेविस हैड,मिचल मार्श,स्टीव स्मिथ,मारसेन लाबूसेन,ग्लेन मैकसवेल,जास हैजलवूड,एडम जांपा,मिचल स्टार्क,जास इंग्लिश.( Pat Cumminsh Captain, David Warner, Travis Head, Mitchell Marsh, Steve Smith, Marjan Labuschagne, Glenn Maxwell, Jace Hazlewood, Adam Zampa, Mitchell Starc, Jace English. Read Also: Haryana Roadways : भिवानी डिपों को मिली दरे नई एसी बसें, इन रूटों चलेगी बस

साऊथ अफ्रीका प्लेइंग 11

टीबा बवूमा कप्तान,क्विंटन डिकाक,वन डन डूसेन,एडिन मारकरम,डेविड मिलर,लूंगी इंगिडी,कगिसो रबाडा,मार्को यानसन,केशव महाराज,हैनरी कलाशन,कोटसे.( Teeba Bavuma Captain, Quinton de Kock, Van Dun Dussen, Aiden Markram, David Miller, Lungi Ingidi, Kagiso Rabada, Marco Janson, Keshav Maharaj, Henry Kalashan, Kotse.) दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी काफी फार्म में चल रही है। जहां साऊथ अफ्रीका दो बार रनों का पिछा करते हुए हारी है तो वहीं आस्ट्रेलिया भी अपने पसले 2 मैच हार उसके बाद लगातार 7 मैच जीतकर आगे बढ़ी है। मुकाबला बड़ा ही कांटे का रहने वाला है। Read Also; Haryana Weather : हरियाणा में मौसम ने ली करवट, इस होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय साऊथ अफ्रीका कई बार आस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबले में हार चुकी है, आज के मुकाबले को जीत वो अपना सारा हिसाब बराबर करने की सोचेगी। लेकिन आस्ट्रेलिया टीम जिस फार्म में है ये काम इतना आसान नहीं है। कुछ ही देर में मुकाबला शुरू होने वाला है।