{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Australia vs Sri Lanka live Match: अच्छी शुरूआत करने के बाद भी श्रीलंका सस्ते में निपटी

 
SL vs AUS Match Today: आज आस्ट्रेलिया और श्रीलंका(Australia vs Sri Lanka)के बीच मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टास जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की और से शुरूआत अच्छी रही। Dainik Haryana News: Today World Cup 2023 Match(नई दिल्ली): जहाँ 32 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 178 था, बारिश ने दस्तक दे दी। कुछ देर खेल रूकने के बाद जब श्रीलंका ने खेल की शुरूआत की तो सारा खेल ही बदल गया। बारिश के बाद श्रीलंका का सारा मूवमेंटम ही टूट गया। जहाँ एक और लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से अच्छे स्कोर की और बढ़ रहा है, वहीं बारिश के बाद पहले ही ओवर में धनंजय डिसिलवा का विकेट चला गया। Read Also: Haryana News : पराली जलाने वाले किसानों को सरकार की चेतावनी बारिश के बाद श्रीलंका की टीम 10 ओवर में 31 रन ही जोड़ पाई और 209 रनों पर आल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया की और से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। श्रीलंका की और से पथूम निशंका के 61 और कुशल परेरा के 78 रन के बाद श्रीलंका के 8 खिलाड़ी तो दौहरे आंकडे तक भी नहीं पहुंच पाए। Read Also: Sapna Chaudhary : सपना चौधरी ने स्टेज पर लचकाई कमर, फैंस हुई मदहोश आस्ट्रेलिया की और से मिचल स्टार्क ने 4 और एडम जांपा ने 2 विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 210 रनों की जरूरत है।