{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Australia Won Match : मजाक-मजाक में मैच जीत गया आस्ट्रेलिया, सदमें में अफगानिस्तान

 
Australia vs Afghanistan : कल के मैच में वो हुआ जो आजतक कभी नहीं हुआ। बहुत से रिकार्ड कल के मैच में बने जो शायद ही कभी टूट पाए। जहां आस्ट्रेलिया 100 के करीब आल आउट होने की कगार पर था वहां आस्ट्रेलिया मैच जीत गया। इसका कारण रहा ग्लेन मैकसवेल को मौके पर मौके दैना 3 कैच मैकसवेल के छोड़े गए और मैकसवेल ने मजाक में ही आस्ट्रेलिया को जीता दिया। Dainik Haryana News,Australia vs Afghanistan(नई दिल्ली): 292 रनों का पिछा करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम के आते ही विकेट गिरने शुरू हो गए। देखते ही देखते 90 के स्कोर पर 7 विकेट गिर गये। इसके बाद आए ग्लेन मैकसवेल और पैट कमिंश। मैकसवेल ने आर यां पार करना शुरू कर दिया, उम्मीद छोड़ मैकसवेल हर गेंद पर बड़ा शाट लगाने की ट्राई करने लगे। अफगानिस्तान टीम ने 33 रन पर जाते-जाते 3 मौके मैकसवेल को दे दिए। कल के मैच में ऐसा लग रहा था कि मैकसवेल अपनी किस्मत कुछ अलग ही लिखवाकर लाए हैं। READ ALSO :Hot Air Balloon : हरियाणा में शुरू हुआ हॉट एयर बैलून, सीएम मनोहर लाल ने भरी पहली उड़ान ना तो उनका कोई कैच पकड़ेगा और जो गेंद उनके बल्ले से लगेगी वो चौका यां छक्का ही जाएगी। मैकसवेल ने आउट होने की बहुत कोशिश की लेकिन वो हुए नहीं। दुसरी और आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंश 55 गेंदों पर 10 रन बनाकर मैकसवेल की बल्लेबाजी का मजा ले रहे थे। मैकसवेल ने 201* रनों की नाबाद पारी खेल आस्ट्रेलिया को जीता दिला दी और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफायर कर लिया। मजाक में ये सब हो गया, किसी को भी इस पर विश्वास नहीं हुआ खुद मैकसवेल को भी नहीं। READ MORE :Haryana News : जानें क्या है छात्र परिवहन सुरक्षा योजना? इन छात्रों को मिलता है लाभ