{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Cricket News Today : विराट कोहली आज के मैच में रच सकते हैं इतिहास

 
Dainik Haryana News : Ind vs Aus Match Today : आज 9 फरवरी को IND और AUS के बीच 9.30 बजे पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है । आज के इस टेस्ट मैच में विराट कोहली रच सकते हैं । बड़ा इतिहास इससे पहले यह रिकार्ड पहले किसी खिलाड़ी के नाम नही है ।     अगर कोहली आज के मैच में 64 रन बना लेते हैं । तो कर लेंगे इस रिकार्ड को अपने नाम । सचिन तेंदुलकर के बाद किंग कोहली दुसरे स्थान पर होंगे ।   Read Also: Latest News : वारदात को अंजाम, चेन स्रैचिंग में महिला समेत 4 लागों को मारी गोली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक कौन है किस नंबर पर     1. सचिन तेंदुलकर (Ind) - 100 शतक 2. विराट कोहली (Ind) - 74 शतक 3. रिकी पोटिंग (Aus) - 71 शतक 4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक 5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक 6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक     इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसके हैं   Read Also: PPF में पैसा लगाने से पहले जान लें इसके नुकसान! 1. सचिन तेंदुलकर (Ind) - 34357 रन 2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन 3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन 4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन 5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन 6. विराट कोहली (भारत) - 24936 रन     विराट कोहली शतक में दुसरे स्थान तथा रनों में छटे स्थान पर है । अभी उनके जीवन का बहुत खेल बाकी है । हम उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली साले रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे ।