{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Cricket News: इंटरनैशनल क्रिकेट में रनों का पिछा करते हुए इन बल्लेबाजों ने खेली बड़ी पारियां

 
Cricket History: जब से क्रिकेट के खेल की शुरुआत हुई है तब से लेकर आज तक बहुत से रिकार्ड बने और टूटे। एक से बढ़कर एक गेंदबाज और बल्लेबाज हुए। इस खेल से बहुत से रिकार्ड जुड़े हैं। Dainik Haryana News: #Cricket Update(ब्यूरो): उन्ही में से एक के बारे में आज आपसे बात करने वाले हैं।

किन खिलाड़ियों ने रनों का पिछा करते हुए बड़ी पारी खेली है(Which players have played big innings while chasing runs)

1. आस्ट्रेलिया के धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ी सेन वॉटसन का नाम इस रिकार्ड में सबसे पहले आत है। सेन वॉटसन ने साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे इंटरनैशनल में रनों का पिछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेली थी। सेन वॉटसन ने 185 रन बनाए थे। 2. महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी को इंटरनैशनल क्रिकेटे में आए ज्यादा समय नहीं हुआ था। महेंद्र सिंह धोनी साल 2005 में श्री लंका के खिलाफ वन-डे इंटरनैशनल में 183 रनों की धुंआ धार पारी खेली थी। 3. विराट कोहली रनों को चेस करनी की बात हो और किंग कोहली का नाम ना आए ऐसा हो ही नही सकता। कोहली को रनों का पिछा करना पसंद है। इसलिए उन्हे चेस मास्टर भी कहा जाता है। विराट कोहली ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ चैस करते हुए 183 रनों की यादगार पारी खेली थी। 4. रास टेलर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रास टेलर। जो लंबे संमय तक गेंदबाजों के लिए खोफ बने रहै। न्यूजीलैंड का ये शांत स्वभाव का खिलाड़ी अपनी तेज तरार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। रास टेलर ने साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ चेस करते हुए 181 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 5. मार्टिन गपटिल न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गपटिल ने साऊथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2017 में रनों का पिछा करते हुए 180 रनों की तेज तरार पारी खेली थी। 6. जेसन राय इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन राय ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का पिछा करते हुए साल 2018 में 180 रनों की पारी खेली थी। 7. फकर जमान पाकिस्तान के फकर जमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2023 में रनों का पिछा करते हुए 180 रन बनाए थे। 8. हर्षल गिब्स साऊथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2006 में 434 रनों का पिछा करते हुए 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसा कहा जाता है की उनकी ये पारी नसे की हालत में खेली गई थी। 9. क्लिंटन डिकाक साऊथ अफ्रीका के बांए हाथ के विकेट-कीपर बल्लेबाज क्लिंटन डिकाक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में 178 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी।