{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Cricket News: पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद, आस्ट्रेलिया (Australia) टीम पर भड़का ये दिग्गज पलेयर

 
Dainik Haryana News: IND VS AUS First Test: नागपुर में खेले गऐ पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की हालत खस्ता हो गई। इंडिया के गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की एक न चलने दी।     पहले बल्लेबाजी करते हुए। आस्ट्रेलिया की टीम 177 रन ही बना सकी। बदले में इंडिया ने 400 रन बनाए। फिर दुसरी पारी मे आस्ट्रेलिया केवल 91 रन ही बना सकी। और पारी हार का सामना करना पड़ा।   Read More: Sapna Choudhary Dance Video: सपना के लटकों झटकों ने स्टेज पर मचाई धूम, जिसे देख दर्शकों ने कर दिया ये काम   जिस पर एक दिग्गज खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया टीम ( Australia Team) को फटकार लगाते हुए, कुछ ऐसी बातें कही हैं जो आस्ट्रेलिया के पलेयर के दिलों पर लगेगी।   आस्ट्रेलिया (Australia)  के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ( Ian Chappell) ने कहा है कि टीम आस्ट्रेलिया स्पिन की मार को नही झेल पाई। इससे स्पिन के प्रति उनकी कमजोरी झलकती है।   Read More: Update : 15 रूपये की पानी की बोतल आपको भी मिल रही 20 रूपये में, आज ही करें इस नंबर पर फोन इयान चैपल ने की टीम इंडिया की जमकर तारीफ   इयान चैपल ने इंडिया(India) टीम की तारीफ करते हुऐ कहा है, की घर में कैसे जीता जाता है। इंडिया से सीखना चाहिए। और यह भी क हा है कि इंडिया टीम (Indian Team) मजबूती के साथ उभरकर सामने आई है। उन्होंने रोहित शर्मा की भी तारीफ की है।   इंडियन पिचों के बारे में कही ये बात   Read Also: Health News: बच्चों को पाउडर वाला दूध पिलाने से पहले जान लें ये बातें, वरना हो सकता है नुकसानदायक   इयान चैपल ने कहा की पिच को लेकर छेड़ छाड़ वाली बात पर ज्यादा ध्यान न देकर अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना था।   इयान चैपल ( Ian Chappell) ने आस्ट्रेलिया (Australia) टीम को फटकार लगाते हुए कहा है। कि आस्ट्रेलिया को बाहरी बातों की और ध्यान नही देना चाहिए। हार के बाद और भी मजबूती से सामने आना चाहिए।