Cricket News: वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा बार नाट आउट लोटने वाले बल्लेबाज
Jun 17, 2023, 19:56 IST
Cricket Latest Update: क्रिकेट का खेल आज कल बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है। वन-डे, टैस्ट तथा T20 तीन फॉरमेट खेले जाते हैं। क्रिकेट मे आए दिन कई रिकार्ड बनते हैं और टूटते हैं। क्रिकेट के खेल को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। इसमें खेल बदलते देर नहीं लगती। Dainik Haryana News: #One Day Internationals Cricket(ब्यूरो): इस साल के Tata IPL में भी आपने देखा होगा। लास्ट की दो गेंदों मे कैसे खेल बदला GT की जगह CSK विजेता बन गई। ऐसा ही है क्रिकेट का खेल। आइए खेल से जुड़ी कुछ जानकारी आपके साथ सांझी करते हैं।