{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Cricket News: शोएब अख्तर ने भारत को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे गुस्सा!

 
Dainik Haryana News: Sports News: शोएब अख्तर ने भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को लेकर बड़ी बात कही है । शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar) का कहना है     कि वीरेंद्र सहवाग ( Virender Sehwag) को मिडिल आर्डर से ओपनर बनाने में जहीर खान का बहुत बड़ा हाथ है । जहीर खान ने ही सहवाग को ऊपर बल्लेबाजी करवाने के लिए सिफारिश की थी।   Read Also:Bihaar News: बिहार के पटना में पुलिस के हाथों लगी बड़ी कामयाबी, पकड़ा कई करोड़ का सोना   उस समय सौरव गांगुली ( Sourav Ganguly) टीम इंडिया के कप्तान तथा ओपनर बल्लेबाज हुआ करते थे । उनसे आगे खेल पाना वीरेंद्र सहवाग ( Virender Sehwag) के लिए बड़ा ही मुश्किल था। सहवाग का कहना है कि मुझे मिडिल आर्डर से ओपनर बनाने में जहीर खान का बहुत बड़ा हाथ है ।     वीरेंद्र सहवाग ओपनिंग में आते ही गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ते थे । वीरेंद्र सहवाग को और भी कई नामों से जाना जाता है ।   Read Also: Haryana News : हरियाणा के हिसार में प्रेमि जोड़े ने की आत्महत्या, जाने कारण     जैसे वीरू , मुल्तान का सुल्तान, नजफगढ़ के नवाब, एक मैच में वीरेंद्र सहवाग ने गेंदबाजों की इतनी पिटाई की, जिसे देख पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें जालिम तक कह दिया