{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Eng vs Aus: तीसरे मैच की पहली पारी में इंग्लैंड नाजुक स्थिति में

 
Cricket News: 6 जुलाई को Eng और Aus के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू हो चुका है। Eng ने टास जीता और पहले गेंदबाजी का किया फैशला। 5 मैचों की सरीज में इंग्लैंड 2 मैच पहले ही हार चुका है। इस मेच को हारना यानी सीरज से हाथ धो बैठना। पहले ही दोनों देशों की टीम के बीच माहौल गर्म है। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Third Test(ब्यूरो): पिछले मैच को देख दोनों ही टीमें इस मैच में अपना पुरा दम खम लगाती नजर आएंगी। इंग्लैंड की और से 3 बदलाव किए गए। तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वूड की टीम में वापसी की गई। इसके बाद दोनोें ने मिलकर Aus की टीम के बल्लेबाजों की एक ना चलने दी। एक के बाद एक विकट लेकर दोनों ने आस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया। आस्ट्रेलिया की और से तीसरे मैच में शामिल किए गए मिचेल मार्श के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया का स्कोर 263 तक पहुंच गया। इंगलैंड़ की टीम में 2 तेज गेंदबाजों की वापसी से टीम की गेंदबाजी में धार नजर आई। इसके बाद 263 रनों का पिछा करने उतरी Eng की बल्लेबाजी बिखरती नजर आई। Read Also: Dushyant Chautala : युवाओं का विश्वास और उम्मीद है दुष्यन्त चौटाला कोई भी बल्लेबाज अब तक कुछ खास नही कर पाया। जिसके चलते Eng की टीम की हालत खराब नजर आ रही है। मैच के पहले दिन ही Aus टीम आल आउट हो गई थी। अब इंगलैंड के हालात भी कुछ ऐसे ही नजर आ रही है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो आस्ट्रेलिया मैच के दुसरे दिन दुसरे सेशन में ही बल्लेबाजी करता नजर आ सकता है।Eng  की और से उनकी आखरी उम्मीद बैन स्टोक्स के रूप में करीज पर है। Read Also: Toll Tax News :  हरियाणा के इन लोगों को नहीं देना होगा टोल टैक्स, लिस्ट हुई जारी, चेक कर लें अपना नाम अगर बैन स्टोक्स का विकेट जाता है तो Eng 200 के निचे ही सिमटता नजर आएगा। Eng पहली पारी में 263 रनों का पिछा करते हुए मैच के दुसरे दिन लंच टाइम तक 142 पर 7 विकेट गंवा चुका है। Eng की और से आखरी उम्मीद के रूप में कप्तान बैन स्टोक्स 27 पर बल्लेबाजी कर रहै हैं और स्टूअर्ट बराड़ अभी आए ही हैं।