{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Eng Vs Aus: इंग्लैडं के लिए तीसरा टेस्ट जीतने का मौका

 
Cricket News: इंग्लैंड आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में बारीश नें दी दखल,Eng और Aus के बीच सीरीज का तीसरा मैच प्रगति पर है। मैच की पहली पारी दोनों ही टीमें खेल चुकी हैं। दोनों और से गेंदआजी का बोलबाला देखने को मिला। आस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। Dainik Haryana News: Eng vs Aus Third Test(ब्यूरो): तीसरे मैच में खेल रहे मिचेल मार्श की शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया टीम 263 रन ही बना सकी। Eng की और से मार्क वूड ने 5 विकेट लिए। इसके बाद 263 रनों का पिछा करने उतरी Eng की टीम भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई और एक के बाद एक विकेट खोते चले गए। कप्तान बैन स्टोक्स ने 80 रनों की पारी खेल Eng के स्कोर को 237 तक पहुंचा दिया। आस्ट्रेलिया की और से कप्तान पैट कमींश ने 5 विकेट लिए। मैच के पहले दो दिन में ही पहली पारी खत्म हो गई और दुसरी पारी की भी शुरूआत हो गई। मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे और दुसरे दिन 11 विकेट गिरे। Read Also: Viral News: बच्चे को गोद में लेकर ई- रिक्सा चला मेहनत की कमाई खाने वाली एक मां का विडियो वायरल ऐसा खेल देख आप इस बात की हिसाब लगा सकते हैं कि मैच में गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा है। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। दुसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 116 रनों पर 4 विकेट था। आस्ट्रेलिया के टाप चार बल्लेबाज पवेलियन लोट चुके थे। आस्ट्रेलिया के पास 26 रनों की बढ़त भी है। बारीश की वजह से मैच के तीसरे दिन के 2 सेशन पुरी तरह से धुल गए और तीसरे सेशन का भी कुछ समय जा चुका था। बारीश रूकने के बाद तीसरे सेशन में मैच की शुरुआत हुई। आस्ट्रेलिया 116 पर 4 विकेट और 26 रनों की बढ़त की साथ खेलना शुरू किया। आस्ट्रेलिया की और से टैविस हैड 18 और मिचेल मार्श 17 रनों पर नाबाद खेल रहे थे। Read Also: Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में दिल दहला देने वाली घटना आई सामने तीसरे दिन तीसरे सेशन में जेसे ही मैच की शुरूआत हुई, Eng के गेंदआजों ने Aus के बल्लेबाजों अपना कहर भरपाना शुरू कर दिया। और एक के बाद एक Aus के बल्लेबाज आउट होते गए। दुसरी पारी में Aus की टीम 198 पर ही आल आउट हो गई। 26 रनों की बढ़त के साथ Eng के सामने 224 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद दुसरी पारी की शुरूआत करने उतरी Eng की टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 27 रन बना चुकी है। आज मैच का चौथा दिन 3.30 पर शुरू होगा मैच के चौथे दिन दोनो ही टीमें पुरे जोश के साथ मैदान पर उतरेगी। आस्ट्रेलिया सारीज को अपने नाम करनेकि लिए उतरेगी तो दुसरी और इंग्लैंड सारीज को बचाने और अपना पहला मैच जीतने के लिए उतरेगी।