{"vars":{"id": "112803:4780"}}

ENG vs AUS : पहले दिन का खेल रहा आस्ट्रेलिया के नाम

 
Cricket Latest News : 29 जून को मैच का दूसरा दिन शुरू होगा। कल के मैच में भी बारिश ने दखल दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद मैच शुरू हो गया। इंग्लैंड के गेंदबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और पहले दिन 5 विकेट ही ले सके। आस्ट्रेलिया की और से उस्मान ख्वाजा को छोड़ हर एक बल्लेबाज का 50 रनों से ज्यादा का योगदान रहा। Dainik Haryana News :#ENG vs AUS  Second Test (नई दिल्ली) : 28 जून को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत 3.30 PM पर हुई। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, आस्ट्रेलिया की और से शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पिछले मैच की हीरो रहे उस्मान ख्वाजा 17 रन पर ही आउट हो गए। READ ALSO :Indian Railway News : ये है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म, जानें कितनी है दूरी डेविड वार्नर(David Warner) ने 66 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। मार्कस लाबुसेन ने भी पहले डेविड वार्नर और फिर स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लाबुसेन ने 93 रनों की अच्छी पारी खेली वो अपने शतक से 7 रन पिछे रह गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रेविस हैड ने भी टीम के लिए 77 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 339 रन बना दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 85 रनों पर नाबाद हैं और कैमरून ग्रीन 0 के स्कोर पर खड़े हैं। 29 जून को मैच का दूसरा दिन शुरू होगा। कल के मैच में भी बारिश ने दखल दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद मैच शुरू हो गया। इंग्लैंड के गेंदबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और पहले दिन 5 विकेट ही ले सके। आस्ट्रेलिया की और से उस्मान ख्वाजा को छोड़ हर एक बल्लेबाज का 50 रनों से ज्यादा का योगदान रहा। READ MORE :Income Tax : इनकम टैक्स भरते समय क्या आप भी करते हैं ये गलती? इंग्लैंड की और से इंग्लैंड की और से जाय रूट और जाश टांनग ने 2-2 विकेट लिए और ओली राबिनशन ने 1 विकेट चटकाया। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड को कोई कामयाबी नहीं मिली। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड अपनी गलती की वजह से गंवा चुका है। आस्ट्रेलिया पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।