{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Eng vs Aus: दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया का मजबूत स्थिति में

 
Cricket News: ENG VS AUS के बीच 28 जून को दूसरे टेस्ट की शुरुआत हुई। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। आस्ट्रेलिया की और से स्टीव स्मिथ ने शतकिय पारी खेली और आस्ट्रेलिया के स्कोर को 416 तक पहुंचा दिया। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Second test(ब्यूरो): टेस्ट मैच में पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। स्कोर का पिछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। दोनों ही बल्लेबाजों ने आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अच्छी क्लास लगाई। नेथन लयान ने ओपनर साझेदारी को तोड़ते हुए करोली के रूप में पहली सफलता आस्ट्रेलिया को दिलाई। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों नें भी डकेट का अच्छा साथ दिया। पिछले मैच में शतक लगाने वाले जो रूट इस बार कुछ खास नहीं कर पाए और 10 के स्कोर पर ही आउट हो गए। Read Also:7 Business Idea : 7 ऐसे बिजनेस जो हर महीने कराते हैं करोड़ों की कमाई इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रूक ने अच्छे शाट लगाते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 278 रनों पर स्कोर छोड़। कल मैच का तीसरा दिन 3.30 Pm पर शुरू हुआ। मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पुरी पुरी तरह से तबाह कर दिया। जहां इंग्लैंड 278 पर चार विकेट मजबूत नजर आ रहा था, तो तीसरे दिन इंग्लैंड केवल 47 रन ही जोड़ साक, जिसमें उसके 6 विकेट चले गए।इंग्लैंड 325 पर आल आउट हो गया। इसके बाद आस्ट्रेलिया(Australia)ने 91 रनों की बढ़त के साथ आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद आस्ट्रेलिया का पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में जल्दी ही चला गया। Read Also:Recruitment 2023 : अलग-अलग विभागों में 22 हजार पदों पर निकली भर्ती, कौन से होंगे पद? इसके बाद उस्मान ख्वाजा का साथ देने आए मार्कस लाबूसेन ने अच्छी पारी खेलते हुए टीम के लिए 51 रनों की अच्छी पारी खेली। वो जेम्स एंडरसन(James Anderson) का शिकार हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 130-2 विकेट था। आस्ट्रेलिया की और से उस्मान ख्वाजा 58 और स्टीव स्मिथ 6 के स्कोर पर नाबाद खड़े हैं। 1जुलाई को 3.30 Pm पर मैच के चौथे दिन की शुरुआत होगी। आस्ट्रेलिया 221 रनों की लीड के साथ मैच के चौथे दिन मैदान पर उतरेगा। इंग्लैंड पहला मैच अपनी गलती की वजह से गंवा चुका है। Read Also:Rule Changed : आज से बदल गए आमजन से जुड़े ये जरूरी नियम, जानें क्या हुआ महंगा और सस्ता इस मैच में भी उसे हार का सामना करना पड़ सकता है। आस्ट्रेलिया (Australia) मजबूर स्थिति में नजर आ रहा है जहां से उसके जितने के आसार ज्यादा नजर आ रहै हैं। आस्ट्रेलिया सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है। इंग्लैंड की और से जेम्स एंडरसन और जेम्स टोंनग ने 1-1 विकेट लिया है। मैच से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बनें रहे हमारे न्यूज चैनल के साथ।