Eng vs Aus Fourth Test: इंग्लैंड के लिए चौथा करो या मरो वाला
Jul 19, 2023, 11:04 IST
Cricket News: Eng और Aus के बीन सीरीज के चौथे मैच की शुरूआत आज होने वाली है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड अपनी गलती से गंवा चुका है। इसके बाद दुसरे मैच में खेल खतरनाक रहा। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus(ब्यूरो): दोनों ही टीमें एक दुसरे से आंख दिखाते नजर आए। दुसरे मैच में एक विकेट को लेकर दोनों ही टीमों के बीच बवाल खड़ा हो गया। बल्कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी आमने सामने नजर आए थे। इसके बाद तीसरा मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की धार देखने को मिली और इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले को बड़े ही रिशक से अपने नाम किया था। Read Also: Skin Care Tips : 60 साल की उम्र में भी दिखना चाहते हैं जवान तो आज ही खाना शुरू कर दें ये चीज इसके बाद आज 19 जुलाई को होने वाला है चौथा मैच शुरू। आस्ट्रेलिया की और से टीम में कोई बदलाव देखने को मिले। लेकिन इंग्लैंड की और से अनुभवी गेंंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। जेम्स एंडरसन पहले 2 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहले 2 मैचों में एंडरसन केवल 3 ही विकेट अपने नाम कर पाए थे। इसलिए तीसरे मैच में उनको आराम दिया गया था। Read Also: Funny Jokes: एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे लेकिन चौथे मैच में एक बार फिर से एंडरसन के अनुभव को शामिल किया गया है। एंडरसन का ये होम ग्राउंड़ है। चौथा मैच दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही अहम रहने वाला है। खास कर के इंग्लैड के लिए ये मैच बहुत जरूरी होने वाला है। चौथा मैच आज इंडिया के समय अनुसार 3.30 PM पर शुरू होने वाला है।