{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Eng vs Aus Fourth Test: इंग्लैंड के लिए चौथा करो या मरो वाला

 
Cricket News: Eng और Aus  के बीन सीरीज के चौथे मैच की शुरूआत आज होने वाली है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड अपनी गलती से गंवा चुका है। इसके बाद दुसरे मैच में खेल खतरनाक रहा। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus(ब्यूरो): दोनों ही टीमें एक दुसरे से आंख दिखाते नजर आए। दुसरे मैच में एक विकेट को लेकर दोनों ही टीमों के बीच बवाल खड़ा हो गया। बल्कि दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी आमने सामने नजर आए थे। इसके बाद तीसरा मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की धार देखने को मिली और इंग्लैंड ने तीसरे मुकाबले को बड़े ही रिशक से अपने नाम किया था। Read Also: Skin Care Tips : 60 साल की उम्र में भी दिखना चाहते हैं जवान तो आज ही खाना शुरू कर दें ये चीज इसके बाद आज 19 जुलाई को होने वाला है चौथा मैच शुरू। आस्ट्रेलिया की और से टीम में कोई बदलाव देखने को मिले। लेकिन इंग्लैंड की और से अनुभवी गेंंदबाज जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है। जेम्स एंडरसन पहले 2 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। पहले 2 मैचों में एंडरसन केवल 3 ही विकेट अपने नाम कर पाए थे। इसलिए तीसरे मैच में उनको आराम दिया गया था। Read Also: Funny Jokes: एक दम शुद्ध शाकाहारी हंसी के फव्वारे लेकिन चौथे मैच में एक बार फिर से एंडरसन के अनुभव को शामिल किया गया है। एंडरसन का ये होम ग्राउंड़ है। चौथा मैच दोनों ही टीमों के लिए बड़ा ही अहम रहने वाला है। खास कर के इंग्लैड के लिए ये मैच बहुत जरूरी होने वाला है। चौथा मैच आज इंडिया के समय अनुसार 3.30 PM पर शुरू होने वाला है।

आस्ट्रेलिया टीम(Australia team)

पैट कमींश कप्तान, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर,उस्मान ख्वाजा, टाड़ मर्फी, जाश हैजलवुड, मार्कस लाबूसेन, ट्रेविस हैड़, एलेक्स कैरी विकेट कीपर.( Pat Cummins (c), Steve Smith, Mitchell Marsh, Mitchell Starc, David Warner, Usman Khawaja, Todd Murphy, Josh Hazlewood, Marcus Labuschagne, Travis Head, Alex Carey (wk). Read Also: Income Tax : इन लोगों को नहीं भरना होगा टैक्स का एक भी पैसा, सरकार ने की लिस्ट जारी

इंग्लैंड टीम(England team)

बेन स्टोक्स कप्तान, एलेक्स करोयली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेम्स एंडरसन, स्टूअर्ट बरोड़, जानी बे्रस्टो, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, मोईन अली.( Ben Stokes (captain), Alex Crowley, Ben Duckett, Joe Root, Harry Brook, James Anderson, Stuart Broad, Jonny Bairstow, Mark Wood, Chris Woakes, Moeen Ali.