{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Eng Vs Aus Live: बारिश ने दिया आस्ट्रेलिया का साथ

 
Cricket News: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बड़े ही रोमांचित मौड पर आ चुका है। कल आस्ट्रेलिया की और से 113 रन पर 4 विकेट से शुरूआत हुई। मार्कस लाबुसेन के शतक ने आस्ट्रेलिया को अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा किया। इसके बाद बारिश इस रोमांचक मैच के बीच में रोड़ा बनी और पुरे दिन का खेल बारिश की वजह से खराब हो गया। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Fourth Test Day Four(ब्यूरो): आस्ट्रेलिया इस मैच में हार की और अग्रसर था, लेकिन ऐसा मानो की बारिश उनके लिए दोस्त बनकर आई और मानों आस्ट्रेलिया को चौथे दिन आउट ही नहीं होने दिया। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच ये मैच अब डरा,, भी हो सकता है। आज पांचवे दिन का खेल शुरू होगा, देखना यह होगा की अगर मैच के पांचवे दिन भी बारिश ने दखल दिया तो मैच का नतीजा निकलना मुश्किल है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 214 पर 5 विकेट है। Read Also: Central Govt. : केंद्र सरकार ने गांव के किसानों को दी बड़ी सौगात! खुशी से झूम उठे किसान आस्ट्रेलिया की और से मिचल मार्श 30* और कैमरून ग्रीन 1* रन पर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। एलेक्स कैरी का आना अभी बाकी है। जो मैच एक दिन पहले इंग्लैंड की झोली में जाता दिखाई दे रहा था वो बारिश की वजह से अब वे नतीजा दिखाई देने लगा है। इंग्लैंड के पास अभी भी 61 रन की लीड बच्ची हुई है। आज अगर पुरे दिन का खेल हुआ तो मैच नतीजे तक जा सकता है। आस्ट्रेलिया को इस मैच में बने रहने के लिए कम से कम पहले दो सेशन तो बल्लेबाजी करनी ही होगी। Read Also: Bank New Rules : इस बैंक के ग्राहकों को लगा झटका, बिना बताए बदल दिए ये नियम! वहीं इंग्लैंड को इस मैच को जीतना है तो आस्ट्रेलिया को पहले सेशन में ही आउट करना होगा। मैच के दो हो नतीजे निकल सकते हैं यां तो मैच डरा होगा यां फिर इंग्लैंड मैच को जीतेगा। आस्ट्रेलिया के मैच जीतने की कोई संभावना नहीं है। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आज 3.30pm पर मैच को बचाने के लिए उतरेंगे।