{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Eng vs Aus Test Match Day Three: चौथे टेस्ट में इंग्लैंड जीत की और अग्रसर

 
Eng vs Aus: 19 जुलाई को शुरू हुआ Eng और .. के बीच सीरीज का चौथा मैच। इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया था फैशला। इंग्लैंड का ये फैशला अब तक उनके लिए सही जा रहा है। Aus पहली पारी में 317 रन ही बना पाया। इसके बाद इंग्लैंड की और से पहली पारी की शुरूआत हुई। Dainik Haryana News: #Eng vs Aus Fourth Test Match(ब्यूरो): बैन डकेट ने 1 ही रन बनाया और वो आउट हो गए। लेकिन जैसे ही आगे आने वाले बल्लेबाजों ने खेलना शुरू किया रनों की झड़ी लगा दी। जैक क्रॉली(jack crawley)ने खेली 189 रनों की शानदार पारी। इसके बाद जो रूट के 84, मोईन अली के 54, हैरी ब्रुक के 61, बेन स्टोक्स के 51 और जोनी बे्रस्टो (johnny berstow)ने तो टेस्ट को टी20 हली बना दिया। जोनी बे्रस्टो ने 81 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन बनाए। Read Also:  Haryana : हरियाणा के शहर बनने जा रहा एशिया का सबसे बड़ा IT हब पहली पारी में इंग्लैंड को 275 रनों की बढ़त मिली। मैच के दुसरे सेशन में बारिश ने कुछ देर के लिए रूकावट जरूर डाली लेकिन मैच जल्द ही शुरू हो गया। इसके बाद आया जोनी बे्रस्टो नाम तुफान जो Aus के गेंदबाजों पर भारी पड़ा इंग्लैंड टीम ने तीसरे मैच को जीत वापसी का बिगुल बजाया था, जो चौथे मैच में भी देखने को मिला मैच के अभी 2 दिन और एक सेशन बचा हुआ है। Aus के लिए इस मैच में कठिन दौर होने वाला है। अगर Aus को इस मैच में जीतना है तो 2 दिन खेलना होगा। जो नामूमकिन सा लग रहा है। लेकिन क्र्रिेट है कुछ भी हो सकता है। Read Also: PM Kisan Yojana : 14वीं किस्त से पहले किसानों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, शुरू हुई ये खास योजना इंग्लैंड ने AUS के सामने पहली परी में ही 275 रनों की बढ़ात बना ली है। इस मैच जोनी बे्रस्टो की बल्लेबाजी का आनेद दर्शकों ने खुब उठाया। मैच के दो दिन बचे हुए है, इसलिए नतीजा निकल कर सामने आने के चांस ज्यादा है। Aus को अब कोई चमतकार ही इस मैच में वापसी करा सकता है। अगर Eng इस मैच को अपने नाम करने में सफल रहा तो सीरीज का पांचवां मैच बड़ा ही जबरदस्त रहने वाला है। दोनों ही टीमें सीरीज को अपने नाम करने के लिए उतरेंगी।