{"vars":{"id": "112803:4780"}}

ENG vs NED Live: इंग्लैंड विश्व कप 2023 में दुसरी जीत की और अग्रसर

 
England vs Nedarland live: इंग्लैंड और नीदरलैंड दोनों ही टीमें विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन फिर भी दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत अहम है। नीदरलैंड अपना पहला विश्व कप खेल रही है तो दुसरी और इंग्लैंड पिछले बार की विश्व विजेता टीम है। Dainik Haryana News: ENG vs NED Live Score(नई दिल्ली): इंग्लैंड का खेल जिस तरह का इस विश्व कप में रहा है, ऐसा लग रहा है की मानो कोई टेलेंडर टीम पहली बार इंटरनेशनल खेल रही है। 9 मैच में से अब तक बस दो ही बार ऐसा लगा है कि विश्व विजेता टीम खेल रही है। नीदरलैंड ने जबरदस्त खेल दिखाया है और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को मात दी है। Read Also: Gujarat News: बेटी ने दी माता- पिता को दी लव मैरीज की खबर तो पिता ने सर मुंडवाकर लगा दिए बैनर

दोनों टीमों के लिए अहम है ये मुकाबला

इंग्लैंड जैसी टीम पर भी विश्व चैंपियनशिप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी वही विश्व चैंपियनशिप 2025 के लिए क्वालीफाय कर सकेगी। इसलिए दोनों ही टीमें विश्व कप 2023 से तो बाहर हो चुकी हैं, लेकिन एक साल बाद 2025 में आने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाय होने के लिए दमखम लखाने वाली है। इंग्लैंड ने नीदरलैंड के सामने 340 रनों का बड़ा और मुश्किल लक्ष्य रखा है। Read Also: Haryana Pension Yojana : हरियाणा सरकार अब इतनी आय वालों की काट रही पेंशन! चेक करें अपना नाम इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड के लिए ये लक्ष्य चैस करना इतना आसान रहने वाला नहीं है।