{"vars":{"id": "112803:4780"}}

ENG vs PAK: बाबर सेना के पास मौका सेमीफाइनल में जाने का, लड़ाना होगा ये तरीका

 
Pakistan vs England: आज पाकिस्तान और इंग्लैंड(ENG vs PAK) के बीच मैच खेला जाना है और पाकिस्तान के पास एक मौका है सेमीफाइनल में पहुंचने का। पाकिस्तान को बस थोड़ा सा ध्यान देना होगा। शातिर खेल पाकिस्तान की टीम को खेलना होगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अगर जाना है तो ये पेंच लड़ना होगा। Dainik Haryana News: PAK vs ENG Live(ब्यूरो): पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए एक नामुमकिन सा कार्य करना होगा, लेकिन क्रिकेट का खेल है तो कुछ भी संभव नहीं है।यहां टीमें 50 रन के अंदर सीमट जाती हैं तो फिर संभव असंभव क्या है।

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए सबसे पहले करना होगा ये काम

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना होगा। काम इतना आसान तो नहीं है, लेकिन संभव कुछ भी नहीं है(ENG vs PAK)। Read Also: Jokes: हंसते रहना चाहिए मुसकुराते रहना चाहिए 1. पाकिस्तान को सबसे पहले तो टास जीतना होगा। 2. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को ताबड़तोड़ क्रिकेट खेलना होगा, बाहर तो वो वैसे भी होने वाले हैं, अगर कहीं न्यूजीलैंड की तरह काम चल गया और 400 रनों से उपर का स्कोर बोर्ड पर लग गया तो फिर इंग्लैंड को 120 से 130 रनों के अंदर समेटा जा सकता है। पाकिस्तान के लिए टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इसलिए जरूरी है कि आप इंग्लैंड टीम को 6 ओवर तक आल आउट नहीं कर सकते। इसलिए सबसे जरूरी हो जाता है पाकिस्तान के लिए टास जीतना। Read Also: AFG vs SA Highlight: अफगानिस्तान ने खड़ी कर दी थी अफ्रीका के लिए मुश्किलें एक असंभव कार्य को संभव करने के लिए कुछ ना कुछ अलग तो करना ही होगा। क्रिकेट से जुड़ी ताजा जानकारी पाने के लिए बनें रहें हमारे न्यूज चैनल के साथ।