{"vars":{"id": "112803:4780"}}

England vs Afghanistan Highlight : इन प्लेयरस को इंग्लैंड ने ठहराया हार का जिम्मेदार!

 
IND vs AFG World Cup 2023 Match: कल खेला गया विश्व कप 2023 का 13 वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान(England vs Afghanistan )के बीच। कल के मैच में वो देखने को मिला जो बहुत कम बार देखने को मिलता है। 2023 के विश्व कप में इंग्लैंड के साथ बड़ा उलट फेर देखने को मिला। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को बड़े अंतर से मात दी है। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(नई दिल्ली): कल का मैच हमेशा याद रखा जाएगा। जहां इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हुआ ठीक 2 बजे। अफगानिस्तान की और से ओपनिंग शुरूआत शानदार रही। आर गुरबाज ने 80 रन की पारी खेली। गलत काल की वजह से वो रन आउट हो गए। गुरबाज इस रन आउट की वजह से काफी नाराज भी दिखे और इसका गुस्सा वो अपने बल्ले पर भी उतारते दिखे। इसके बाद अफगानिस्तान की और से छोटी-छोटी साझेदारी देखने को मिला। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रनों का पहुंचा दिया। Read Also: Hindi Funny Jokes: हंसी रोक नहीं पाएगी इंग्लैंड की और से गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली जहां अफगानिस्तान 300 के पार जाता दिखाई दे रही थी, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 284 पर आल आउट कर दिया। इसके बाद मैदान पर उतरे इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज। जोनी ब्रेस्टो 2 रन बनाकर मुजिब का शिकार हुए। इंग्लैंड की शुरूआत कुछ ठीक नही हुई। जो रूट को भी मुजिब उर रहमान ने 11 रन पर चलता किया। इसके इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ऊपर का स्कोर नहीं बना पाया। Read Also: Face Care Tips: सोने से पहले एक सप्ताह तक स्किन पर लाएंगे ये चीज, चांद भी आपके चेहरे को देख पुछेगा क्या लगाया है डेविड मलान के 32 रनों को छोड़। एक के बाद एक विकेट गिरने से इंग्लैंड टीम पर लगातार दबाव बढ़ता चला गया और पुरी की पुरी इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर आल आउट हो गई। अफगानिस्तान ने इस मैच को 69 रनों से जीत लिया। अफगानिस्तान की और से मुजिब उर रहमान ने 3, राशिद खान ने 2 रहमत खान ने भी 3 विकेट चटकाए।