England vs Bangladesh: इंग्लैंड ने दिखाया अच्छा खेल, बड़ी जीत के साथ की वापसी
Oct 10, 2023, 18:41 IST
ENG vs BAN Match Highlight:आज सुबह 10.30 मिनट पर शुरू हुआ मुकाबला। जहां बांग्लादेश ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की ये फैसला गलत साबित हुआ और मैच गंवाना पड़ा। Dainik Haryana News: Wolrd Cup 2023 Match(चंडीगढ़): इंग्लैंड विश्व कप का पहला मैच हारा था, लेकिन दुसरे मैच में जीत के साथ वापसी की है। जीत भी बड़ी है। इंग्लैंड की और से शुरूआत अच्छी हुई और पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड की और से डेविड मलान ने 140 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद जो रूट ने भी 82 रनों की पारी खेली। Read Also: Today Weather : मौसम जल्द लेने वाला है करवट जब तक बांग्लादेश के गेंदबाज वापसी कर पाते तब तक देर हो चुकी थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 364 रन बनाए। बांग्लादेश की और से मेंहदी हसन ने 3 विकेट लिए और शोरीफुल इस्लाम ने 3 विकेट अपने नाम किए। 365 रनों का पिछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ज्यादा कुछ खास कर नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट खोती चली गई। बांग्लादेश की और से एक भी साझेदारी देखने को नहीं मिली। Read Also: PF Account : कभी ना करें यह तीन काम बंद हो सकता हैं आपका पीएफ अकाउंट पुरी की पुरी बांग्लादेश की टीम 227 रनों पर ही सीमट गई। इंग्लैंड ने 137 रनों से मैच जीत लिया। दोनों ही टीमें 2-2 मैच खेल चुकी है और 1-1 मैच जीत चुकी है।