{"vars":{"id": "112803:4780"}}

England vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला बड़ा लक्ष्य

 
World Cup 2023: आज विश्व कप 2023 की शुरूआत हो चुकी है। पिछले विश्व कप फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ने इस साल के विश्व कप का आगाज किया है। विश्व कप 2023 की जंग शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand)के बीच प्रगति पर है। Dainik Haryana News: ENG vs NZ Live Match(ब्यूरो): विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में टास जीता न्यूजीलैंड ने और पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया इंग्लैंड को। इंग्लैंड की और से जानी ब्रेस्टो और डेविड मलान पारी की शुरुआत करने के लिए ऊतरे। शुरुआत कुछ खास नहीं रही और मलान 14 रन बनाकर मैट हैनरी का शिकार हुए। इसके बाद ब्रेस्टो 33 रन बनाकर सेंटनर का शिकार हुए। हैरी ब्रूक 25, जास बटलर 43 और मोईन अली 11 रन बनाकर आऊट हुए लेकिन एक और जोय रूट ने पाला थामें रखा। जाय रूट ने 77 रनों की शानदार पारी खेली और उनका साथ दिया इंग्लैंड की लंबी बैटिंग लाइनअप ने। लीयम लीविंगसटन ने 20 रन बनाए। इस मैच में आपको बैन स्टोकस नजर नहीं आने वाले। Read Also: Hindi Funny jokes: हंसना बहुत जरूरी है इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 282 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड की और से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली। अज जीत के लिए न्यूजीलैंड को बनाने हैं 50 ओवर में 283 रन।

 इंग्लैंड़ टीम(England 11)

जॉस बटलर कप्तान, joss buttler captain,
डेविड मलान,David Malan,
मोईन अली,Moeen Ali,
हैरी ब्रुक,Harry Brooke,
मार्क वुड,mark wood,
क्रिस वोक्स,Chris Woakes,
आदिल रशीद,Adil Rashid, 
लियम लिविंगस्टोन, liam livingstone,
जाय रूट, Joe root,
जोनी बे्रस्टो,johnny berstow,
सैम कुरन, Sam Curran,

Read Also: Neeraj Chopra Won Gold: गोरी नागोरी ने अपनी अदाओं से बूढ़ों का लूट लिया दिल, देखें डांस वीडियो

न्यूजिलैंड टीम,New zealand team

कैन विलियमसन, Kane Williamson, मार्क चैपमैन, Mark Chapman,
जीमी निस्म,jimmy nism,
ग्लैन फिलिन, glen fillip, मिचल सेंटनर, Mitchell Santner, विल यंग, Will Young, डेरल मिचल, Darrell Mitchell, रचिन रवींद्रा, Rachin Ravindra, टाम लैथम, Tom Latham, मैट हैनरी, Matt Henry, ट्रेंट बोल्ट. Trent Boult.