{"vars":{"id": "112803:4780"}}

England vs New Zealand: न्यूजीलैंड के सामने इंग्लैंड की एक ना चली

 
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले ही मैच में काफी कुछ देखने को मिला। इंग्लैंड दिखा पुरी तरह से फ्लाप तो न्यूजीलैंड की शानदार जीत। पहले मी मैच में देखने को मिले 2 शतक। जबरदस्त रही न्यूजीलैंड की शुरूआत। पुरी तरह से फैल रही पिछले बार की विश्व विजेता। Dainik Haryana News:England vs New Zealand Highlight(नई दिल्ली):  कल विश्व कप 2023 के शुरुआत हुई, पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना और उनका ये निर्णय सही साबित भी हुआ। इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और पहला विकेट डेविड मलान के रूप में खोया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टीक नहीं पाया। Read Also: Fake SI News: दो साल तक सभी के बेवकूफ़ बनाकर SI की ट्रेनिंग लेती रही महिला, फिर ऐसे आया सच बाहर जो रूट और कप्तान जास बटलर ने एक अच्छी साझेदारी जरूर की, बटलार 43 और रूट के 77 आदिल रशीद और मार्क वुड की आखिरी विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी ने इंग्लैंड को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए 283 रन चाहिए थे। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 10 रन पर गिरा एक ओपनर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रचिन रवीन्द्रन। रवीन्द्रन और डेवेन कौनवे ने एसा धमाल मचाया की पुरी इंग्लैंड टीम को नचाया। दोनों ने मिलकर 36 वें ओवर में न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने इस मैच को 14 ओवर और 9 विकेट से जीत लिया। Read Also: Weather News : 2 दिन तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी रचिन रवीन्द्रन ने 123 और कौनवे ने 152 रनों की शानदार पारी खेली। पहले ही मैच में बहुत कुछ देखने को मिला। मैट हैनरी ने विश्व कप 2023 का पहला विकेट लिया। रवीन्द्रन और कौनवे ने पहले ही मैच में जड़ दिए शतक। न्यूजीलैंड ने 36 ओवर में जीतकर बता दिया की वो इस विश्व कप में किस मुंड में हैं।