{"vars":{"id": "112803:4780"}}

England vs New Zealand: आज से शुरू होगी विश्व कप 2023 की जंग

 
World Cup 2023: आज से होने जा रही वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत होने जा रही है। लंबे समय का इंतजार हुआ खत्म। पिछले बार की विजेता और उप विजेता टीम होने जा रही आमने सामने। इस बार का विश्व कप भारत में होने जा रहा है। सभी टीमें वार्मअप मैच के बाद महामुकाबलों के लिए तैयार है। Dainik Haryana News: World Cup Match Summary(नई दिल्ली): आज इंग्लैंड़ और न्यूजिलैंड (England vs New Zealand)के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला होन जा रहा है। अहमदाबार के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजिलैंड की टीम आमने सामने होने जा रही हैं। इसके बाद कल मुकाबला होगा पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच। दोनों ही टीमें पिछले बार के वर्ल्ड कप में फाइनल में टकराई थी। जिसमें इंग्लैंड विजेता रही थी। इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल रही थी तो न्यूजीलैंड भी पिछले 2 वर्ल्ड कप से लगातार फाइनल में पहुंच रही है। पिछले वर्ल्ड कप का अंत भी इन दोनों टीमों ने किया था और 2023 के विश्व कप की शुरूआत भी ये दोनों ही टीमें करने वाली हैं। आज ठीक 2 बजे मैच की शुरूआत होगी। Read Also: Health Tips : यह सब्जी होती है शरीर के लिए फायदेमंद

कुछ इस प्रकार रहने वाली है इंग्लैंड़ टीम

जॉस बटलर कप्तान, डेविड मलान, बैन स्टोक्स, मोईन अली, हैरी ब्रुक, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, रिस टोपली, लियम लिविंगस्टोन, जाय रूट, जोनी बे्रस्टो, डेविड विली, सैम कुरन, जोफरा अर्चर. Read Also: Reliance Jio: जुलाई में जियो ने हरियाणा में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े, ट्राई रिपोर्ट

न्यूजिलैंड टीम

कैन विलियमसन, मार्क चैपमैन, जीमी निस्म, ग्लैन फिलिन, मिचल सेंटनर, विल यंग, डेरल मिचल, रचिन रवींद्रा, टाम लैथम, ईश सोढ़ी, लोकी फ्रगुस्र, मैट हैनरी, टीम साऊदी, ट्रेंट बोल्ट.