Gambhir and Sreesanth Fight: गौतम गंभीर और श्रीसंत दिखे एक दुसरे को आंख दिखाते, दोनों में जमकर हुई बहसबाजी
Dec 7, 2023, 14:09 IST
Legend League Cricket: इन दिनों भारत में लीजेंड लीग क्रिकेट चल रहा है(LLC)। इसमें सभी दिग्गज टीमों का हिस्सा हैं। कल 6 दिसंबर को हुए एक मैच में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और एस श्रीसंत एक दुसरे से झगड़ते दिखे। दोनों के बीच काफी काहा सुनी हुई। इसके बाद श्रीसंत का एक वीडियो वायरल होता है जिसमें वो इस घटना के बारे में बताते हैं और इस पर गंभीर भी जवाब देने से पिछे नहीं हटते। क्या था पुरा मामला जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News: Gambhir and Sreesanth Fight Video(चंडीगढ़): इस समय देश में LLC लीग चल रही है। कल 6 दिसंबर को इंडिया कैपिटल और गुजरात जांयटस के बीच मैच हुआ। गंभीर इंडिया कैपिटल के कप्तान हैं तो श्रीसंत गुजरात टीम का हिस्सा हैं। दोनों के बीच मैच में ही तु तु में में हो गई। दोनों ही खिलाड़ी एक दुसरे से लड़ते दिखाई दिए जोकि ऐसा नहीं होना चाहिए था। अब इसमें किसकी गलती है इसके बारे में तो गंभीर यां श्रीसंत ही बता सकते हैं। इस पर श्रीसंत ने एक वीडियो जारी किया है। Read Also: Delhi-NCR में 80 प्रतिशत बढ़ने वाली हैं जमीन की कीमतें?