{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Grand Welcome to Pakistan Team: भारत पहुंची पाकिस्तान टीम भवय स्वागत देख भावूक हुई पाकिस्तान टीम

 
Pakistan Team in India: इस बार का विश्व कप 2023 भारत में होने वाला है। इसके लिए टीमें भारत आना शुरू हो चुकी हैं। आस्ट्रेलिया पहले से ही भारत में है। लेकिन सबकी नजर पाकिस्तान टीम पर थी। जिसको लेकर सायद पर बात अटकी थी। Dainik Haryana News:Pakistan Team  Welcome in India(नई दिल्ली): बुधवार को पाकिस्तान टीम भारत पहूंची तो उनका पहले एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत(Grand Welcome to Pakistan Team) किया गया। इसके बाद एयरपोर्ट से बाहर टीम के चाहने वाले बाहर खड़े थे। पाकिस्तान टीम ने भी हाथ हिलाते हुए फैंश का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद पाकिस्तान टीम बस से होटल पहुंची। होटल में पाकिस्तान टीम का साल देकर स्वागत किया गया। इसके बाद होटल स्टाफ के हाथ में एक पोस्टर भी था जिस पर लिखा था, वेलकम चैंपियंस। Read Also: Shaheed Bhakta Singh : पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाकर शहीद भक्त सिंह के सपने साकार करने का लिया प्रण पाकिस्तान टीम ने इसके लिए भारत का धन्यवाद किया। सायद पाकिस्तान टीम को ऐसे स्वागत की उम्मीद हो। 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान टीम भारत पहुंची है। भारत में पाकिस्तान टीम का ऐसा स्वागत देख सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। बाबर आजम(Babar Azam) की अगुवाई में पाकिस्तान टीम भारत में होने वाले विश्व कप 2023 के लिए पहुंची है। सोशल मिडिया पर पाकिस्तान टीम भारत में ऐसे स्वागत के लिए बार-बार धन्यवाद करती नजर आई है। Read Also: Family I’d को लेकर सरकार ने जारी किया नया अपडेट, अभी जान ले आमजन