{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Hindi Funny Jokes: हंसते रहना चाहिए मुसकुराते रहना चाहिए

 
Today Funny Jokes: हंसते रहना चाहिए मुसकुराते रहना चाहिए। हंसना सेहत के लिए भी अच्छा होता है और मानसिक तनाव कम होता है। अगर तनाव जैसी अवस्था नहीं बनती तो हार्ट अटैक जैसी बिमारी से भी छुटकारा मिलता है। Dainik Haryana News: New Funny Jokes(नई दिल्ली): ज्यादातर हार्ट अटेक की बीमारी टेंशन की वजह से आती है। इसलिए दोस्तो यारो हमारे साथ जुडते क्यों नहीं आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट ना करदें तो हमें कहना। एक बार हमें मौका तो दिजिए की हम आपके उदास चेहरे पर मुस्कराहट ला सकें। WIfe:- मेरे पुराने कपड़े डोनेट कर दूं क्या? Husband:-फेंक दे, क्या डोनेट करना ! Wife:- नहीं जी दुनिया में बहुत सी गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी ! Husband:- तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाए वो भूखी प्यासी थोड़ी ही होगी! की इस बात को सुनकर Wife:- ने पति की जमकर धुनाई कर दी. Read Also: Supreme Court Decision on Whatsapp: मोबाइल यूजर ने अगर भूलकर भी की ये गलती तो दुसरे का ट्रांसफर कर दिया जाएगा नंबर 2. Teacher:- तुम देर से क्यों आए? Student:- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण Teacher:- कैसे बोर्ड के कारण? Student:- जिस पर लिखा है, ‘आगे स्कूल है, धीरे चलें.

Jokes, Chutkule

3. मोहित:- उफ, ये पत्नियां हमें जीने नहीं देती! सोहित:- हां और व्रत पर व्रत रखकर मरने भी नहीं देती। 4. सासू मां:- दामाद आप क्या करते हैं? कालू:- मैं तो पायलट हूं। सास जी:- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं आप? कालू:- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं इसे सुनकर सास अभी तक बेहोश है। Read Also: Jasmine : स्वर्ग से धरती पर भगवान श्री कृष्ण लाए थे यह पौधा 5. Principal:– बच्चों, महान व्यक्ति वह होता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करे, तुम लोग भी ऐसे बनो। विकी: – सर एग्जाम में न आप खुद महानता दिखाते हैं, न हमें आपस में दिखाने देते हैं। 6. पाप:- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो बंगला मांगना लड़का:- पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी मां को भी मांग लूं क्या? बाप बेहोश।