{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IND VS AUS 4th Test: आस्ट्रेलिया पर बरसा किंग कोहली का कहर

 
Cricket News: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 4 टैस्ट मैचों की सीरीज में चौथा टेस्ट प्रगति पर है। चौथे टेस्ट मैच में कोहली ने तोड़े कई रिकार्ड, ऐसा करने वाले बन गए पहले बल्लेबाज     Dainik Haryana News: Cricket Update: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जो उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ।       और बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में टीम इंडिया के सामने 480 रन का विशाल लक्ष्य रखा। आस्ट्रेलिया की और से उशमान खवाजा नें सर्वाधिक 180 रन बनाए ।   Read Also: Education News: भारत के 10 सबसे मंहगे स्कूल,जिनमें दी जाती हैं ये खास सुविधाएं   लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही, दोनों ही ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल आक्रामक शैली में नजर आए। और भारत ने आस्ट्रेलिया के 480 रन के मुकाबले 571 रन बनाए।     भारत की और से विराट कोहली नें सर्वाधिक 186 रन की पारी खेली। तथा 91 रन की लीड हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया नें बीना कोई विकेट खोए 3रन बना लिए।   Read Also: Railway News : रेल मंत्री ने फोटो शेयर कर पूछा, ये कैफे है या रेलवे स्टेशन

कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

  आस्ट्रेलिया टीम रनों की बात करें तो मैच की पहली पारी में सर्वाधिक रन उशमान खवाजा नें 180 तथा कैमरून ग्रीन नें 144 रन बनाए। बात करें आस्ट्रेलिया की गेंदबाजों की तो नथोन लायन और टाड मर्फी ने 3-3 तथा मैथयू खूनेमान और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिए ।   Read Also: टोकरी से बनी ड्रेस को पहने नजर आई Urfi Javed, देखें वीडियो  

टीम इंडिया

भारत की और से विराट कोहली (Virat Kohli) नें सर्वाधिक 186 तथा शुभमन गिल नें 128 रन बनाए। तथा गेंदबाजी में आर अश्विन ने 6 विकेट तथा मोहम्मद शामी ने 2 विकेट और रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल नें 1-1 विकेट लिए। कल खेल का 5वां और अंतिम दिन है भारत के पास 88 रन की लीड बची है।