{"vars":{"id": "112803:4780"}}

IND VS AUS: कपिल देव का रिकार्ड तोड़ नंम्बर 1 बन गया भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी!

 
Dainik Haryana News: Cricket News: Ind vs Aus Third Test: वेसे तो टीम इंडिया में रिकार्ड बनाने वालों की कोई कमी नही है। लेकिन इंडिया आस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में आज चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में     इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने एक नया रिकार्ड कायम मर लिया। कपिल देव के बाद यह कारनामा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ये खिलाड़ी और कोई नही हमारे चहेते रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) हैं।   Read Also: Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में नशा तस्करों की धर पकड़ जारी   कौनसा रिकार्ड किया अपने नाम     तीसरे टेस्ट मैच में विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja)के तीनों फॉर्मेट में 500 विकेट तथा 5000 रन पुरे हो गए हैं। ऐसा करने वाले भारत दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।   Read Also: Technology News: फोन को जेब में रखने से किन बातोंं का होता है खतरा, कहां रखना चाहिए मोबाईल फोन   इससे पहले यह रिकार्ड कपिल देव के नाम था।   कपिल देव (Kapil Dev)के आंकड़े   Read Also: PM Yojana : 13वीं किस्त के बाद किसानों को एक और सौगात, आप भी जानें कपिल देव (kapil Dev)225 वनडे में 253 विकेट तथा 3783 रन, तथा 131 टेस्ट में 434 विकेट 5248 रन का सानदार करियर रहा। कपिल देव की कप्तानी में भारत पहला वर्ल्ड कप जीता था।