{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Ind vs Aus Highlight: युवा टीम इंडिया की आंधी में उड़े कंगारू

 
Ind vs Aus Second T20 Highlight: टीम इंडिया की एक और शानदार जीत के बाद भारतीयों का गम थोड़ा और हल्का हुआ। टीम इंडिया ने दुसरा टी20 भी जीत लिया है। क्या ही शानदार रहा दुसरा टी20(Ind vs Aus Highlight)। Dainik Haryana News: India vs Australia(चंडीगढ़):  इस बार टास जीता था आस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वैड ने और पहले बल्लेबाजी करने का मौका टीम इंडिया को दिया। युवा टीम इंडिया पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जयसवाल और ॠतुराज गायकवाड़। जायसवाल ने आते ही शाट लगाने शुरू किए और 25 गेंदों में 53 रन ठोक दिए। भारत को जबरदस्त शुरूआत दिलाने के बाद जयसवाल आऊट हुए, लेकिन आस्ट्रेलिया को पता था क्या होने वाला है। मैदान पर आए ईशान किशन और आते ही चौके और छक्को की बारिश करदी। Read Also: Hindi Funny jokes: शान से जियो हंसते रहो मुसकुराते रहो किशन ने 29 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। ॠतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 58 रन बनाए। इसके बाद तुफान आया रिंकु सिंह का। रिंकु ने 9 गेंदों मे 31 रन लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 235 पहुंचा दिया। 236 रनों का पिछा करने उतरी आस्ट्रेलिया ने पहले 2 ओवर में शुरूआत दिलाई, लेकिन रवि विश्नोई ने मैथ्यू शार्ट को फिर से बोर्ड कर दिया। इसके बाद पिछले बार के शतकवीर जास इंग्लिश को रवि ने चलता किया। मैकसवेल भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और उनहे अक्षर पटेल ने जयसवाल के हाथों कैच करवा दिया। मार्क्स सटायनीस और टीम डेविड ने जरूर लंबे छक्के लगाए, लेकिन फिर से रवि बिशनोई आए और टीम डेविड को चलता किया। इसके बाद आस्ट्रेलिया टीम बिखर गई। Read Also: UP News : लारैब के कोडवर्ड ने पुलिस के उड़ाए हौश, कहा हमारे दिल में है सिर्फ मुस्तफा का राज अंत में आस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वैड ने 22 गेंदों में 46 रन जरूर लगाए, लेकिन वो आस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सके। भारत ने दूसरा टी20 मैच 44 रनों से जीत लिया।